![]() |
| ऑयली स्किन केयर |
हैलो दोस्तो,
आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप अपनी ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं और उससे फेयर बना सकते हैं।
बहुत सारे लोग हैं जिनकी स्किन बहुत ऑयली होती है उनके फेस पर से हमेशा ऑयल निकलता रहता है जिस वजह से कील मुंहासे हों जाते है और दाने फेस पर हो जाते हैं ऑयली फेस पर धूल भी बहुत जल्दी बैठने लगती जिस वजह से उनका रंग बहुत काला पड़ जाता है अगर ऑइली स्किन की समय पर केयर ना की जाए तो इससे फेस का रंग काला हो जाता है ऑइली स्किन वाले जब भी कभी मेकअप अप्लाई करते हैं तो उनका मेकअप थोड़ी देर बाद डल हो जाता है जिसे लोग कहते कि मेकअप खराब हो गया या जिसे मेकअप बहने लगता है जिस वजह से मेकअप का सारा लुक खराब हो जाता है।
आपको अपने ऑइली स्किन की केयर करना बहुत ही जरूरी है नहीं तो आपकी स्किन धीरे-धीरे खराब हो जाएगी और इनका रंग भी काला पड़ जाएगा।
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है सबसे पहले आपको अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फेस वॉश की जगह बेसन का इस्तेमाल करना है बेसन का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर जो एक्स्ट्रा ऑयल आता है वह आना बंद हो जाएगा और बेसन चेहरे को गोरा भी बनाता है।
बेसन में ऐसी प्रॉपर्टीज होती है जो चेहरे को क्लीन करता है और उस पर से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव करता है। बेसन को क्लींजर के रूप में भी देखा जाता है रोज सुबह शाम बेसन के समान से आपकी स्किन नॉर्मल स्किन जैसी हो जाएगी और उस पर से ऑयल निकलना बंद हो जाएगा।
गर्मियों के मौसम में पसीने की वजह से वैसे ही हमारी स्किन इतनी चिपचिपी रहती है ऊपर से ऑइली स्किन वालो का तो और भी बुरा हाल हो जाता है आधे आधे घंटे पर उनको अपने फेस को वॉश करना पड़ता है अगर वह लोग जैसा ना करें तो उनका चेहरा एकदम खराब हो जाता है क्योंकि ऑइली फेस पर कील मुंहासे सबसे ज्यादा निकलते हैं।
1.
आपको अपनी स्कीम से ऑयल हटाने के लिए चाहिए 8से10 पुदीना की पत्ती आधा चम्मच नींबू का रस एक चम्मच गुलाब जल।
पुदीने की पत्ती को मिक्सर में पीस लेना है और उसे एक कटोरी में निकाल लेना अब उसने मिलाना है आधा चम्मच नींबू का रस क्योंकि नींबू जो है उसमें विटामिन सी होता है जो चेहरे पर से एक एक्स्ट्रा आयल रिमूव करता है और गुलाब जल जो होता है वह स्किन को टाइट रखने में काम आता है अब इस पेस्ट को अपने फेस पर लगा लेना है इसको 15 मिनट लगा रहने दे उसके बाद आपको अपने चेहरे को अच्छे से धो लेना है आप देखेंगे कि आपके फेस पर इतनी ज्यादा साइनिंग आ जाएगी मात्र एक बार के इस्तेमाल से और आपकी फेस से जितना भी ऑयल रहेगा वह एक बार में इतना ज्यादा हट जाएगा कि आप इसे रेगुलर भी कर सकती हैं अगर आप रोज रोज पुदीना की पत्ती को नहीं पिस सकती हैं तो उसके लिए आप क्या करें पुदीना के पतियों को धूप में सुखा लें उसके बाद उसका पाउडर बना लें और इसे आप रोज नींबू के रस में और गुलाब जल मिलाकर रोज अपने फेस पर लगाइए और अपने फेस से ऑयल को बाय-बाय कहिए।
2...
अपने फेस पर से ऑयल हटाने के लिए दूसरा मेथड है ।एक कटोरी लेना है उसमें मिलाना है एक चम्मच नींबू का रस आधा चम्मच हल्दी पाउडर और उसमें आपको थोड़ा सा पपीता लेना है उसको ग्राइंडर में पीस लेना क्योंकि पपीता जो होता है वह स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा बेस्ट होता है आपने देखा होगा कि मार्केट में कितने सारे पपाया फेशियल के पपाया स्क्रब पपाया फेस वॉश आता है क्योंकि पपाया जो होता है वह स्किन में से ऑयल को रिमूव करता है इसको मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना लें उसके बाद से अपने फेस पर मसाज करें फिर इस पैक को अपने फेस पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें अपने फेस को धो लेना और आप देखेंगे कि आपके फेस पर इतनी शाइन आ गई है और जो एक्स्ट्रा ऑयल दूर हो जाएगा इसे आप हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।
3...
अगर आपके पास बिल्कुल भी टाइम नहीं है लेकिन फिर भी आप अपने ऑयली स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो यह लास्ट है जिसे आप 2 मिनट में अपनी स्किन से ऑयल को आसानी से हटा सकती हैं आपको क्या करना है एक कटोरी लेना है उसमें मिलाना है आधा चम्मच हल्दी हल्दी एंटीबैक्टीरियल होता है जो डेड स्किन को हटाकर नई स्कीम को प्रिवेंट करता है अब इसमें आपको मिलान है आधा चम्मच नींबू का रस इसे घोल बनाकर अपने फेस पर लगा लेना है और आप सूख जाने के बाद धो लेंगे। ऐसा आप रेगुलर कर सकती इसमें आपका ना तो ज्यादा टाइम जाएगा और आपकी स्किन भी ग्लोइंग हो जाएगी क्योंकि हल्दी में स्किन को निखारने का गुण होता है और नींबू हमारे स्किन पर से एक्स्ट्रा ऑयल निकालता है क्योंकी नींबू में विटामिन सी होता है विटामिन सी स्किन के लिए सबसे बेस्ट विटामिन होता है इसमें कोई भी केमिकल नहीं होता है जो स्कीन में जाकर हमारे स्किन को नेचुरल ग्लोइंग एंड फेयर बनाता है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से आप अपनी ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकती हैं।
हर रोज बेसन से अपने फेस को वॉश करिए और पाइए फेयर एंड ग्लोइंग स्किन क्योंकि बेसन स्किन पे से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव करके इनको फेयर बनाता है मात्र 1 हफ्ते आप बेसन से अपने चेहरे को धो कर देखिए आपको खुद ही इसका असर नजर आने लगेगा आपकी इतनी ज्यादा साइन करेगी आप खुद ही आप हैरान हो जाएंगे।

0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।