![]() |
| Home made hair colour |
हैलो दोस्तो,
आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप घर पर ही अपने बालों को कलर करके एक नया लुक दे सकते हैं।
आज के इस समय में सभी लड़कियां चाहती हैं कि उनके बाल कलरफुल और देखने में अट्रैक्टिव लगे इसके लिए वह लोग पार्लर जाकर अपने बालों में केमिकल से कलर करवाती हैं जो शुरुआत में तो देखने में बहुत अच्छा लगता है लेकिन इससे बाल खराब हो जाते हैं अगर उनका अच्छे से देखभाल ना की जाए तो उनकी जड़ें कमजोर हो जाती है बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं उसमें से साइन भी चली जाती है।
कैमिकल द्वारा बालों में जो कलर लगाया जाता है उससे बाल बेजान हो जाते हैं और उनकी जड़ें कमजोर हो जाती हैं जिस वजह से टूटने लगते हैं।
अगर आप अपने बालों को कलर करना चाहती हैं और एकदम नया लुक पाना चाहते हैं तो मैं आज आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप घर पर ही बिना एक भी पैसा खर्च किए आप अपने बालों को कलर करके अपना लुक बदल सकती हैं।
Method.1____Red colour
अगर आप अपने बालों को रेड कलर करना चाहती हैं उसके लिए आपको चाहिए एक चुकंदर दो चम्मच अलसी का बीज।
आपको चुकंदर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना उसके बाद उसे मिक्सर में पीस लेना है पीसने के बाद उसे एक पैन में निकाल ले अब उसमें दो चम्मच अलसी के बीज लीजिए अलसी का बीज जेल के रूप में काम आता है और वह बालों को पोषण देता है इससे बाल खराब नहीं होंगे और आपकी जो बालों की जड़ है वह मजबूत हो जाएगी।
अब आपको इसमें दो कप पानी डालना है और जो चुकंदर आपने ग्राइंड
किया है उसे डालकर गैस पर धीमी आंच पर पकाएं इसमें आपको अलसी के बीज डालना अलसी के बीजों तो वह जल फॉर्म में हो जाएगा यह बालों को पोषण देगा और साइन ले आएगा इसे 10 मिनट तक लगातार पकाना धीमी आंच पर उसके बाद आपको गैस को बंद कर देना और थोड़ा सा ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
ठंडा हो जाने के बाद आपको इसे कोई कपड़े से छान के एक कटोरी में निकाल लेना आपको इसे तुरंत नहीं लगाना है इसे कटोरी में निकालने के बाद 3 घंटे ढक कर रख दीजिए। 3 घंटे के बाद आपको इसे अपने बालों में लगा लेना है बालों को हर हिस्से में डिवाइड करके पूरा अच्छे से लगाए गए जिससे आपके बाल हर जगह से कलर हो जा नहीं तो ऐसा लगेगा कहीं से हुआ है कहीं से नहीं हुआ है उसके बाद इसे आपको अपने बालों में 1 घंटे तक के लिए लगा रहने देना है।
1 घंटे के बाद आपको अपने बाल शैंपू से धो लेना है उसके बाद आप देखेंगे कि आपके बाल नेचुरल रेड कलर के हो जाएंगे यह देखने में इतने शाइनिंग लगेंगे और इतनी सुंदर हो जाएंगे आपके बाल की आप को बाहर से कलर करवाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
Method.2_______Brown colour
ब्राउन कलर के बाल देखने में बहुत ही अच्छे लगते हैं अगर आप भी अपने बालों में ब्राउन कलर करना चाहती हैं उसके लिए आपको चाहिए एक पैकेट कॉफी पाउडर, नींबू का रस, एक चम्मच नारियल तेल, एक चम्मच कोकोआ पावडर।
आपको एक कटोरी लेना है उसमें मिलाना है दो चम्मच कॉफी पाउडर अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप 3 चम्मच ले सकते हैं उसमें आपको मिलाना है आधा नींबू का रस नींबू बालों की जड़ों को मजबूत करता है इसमें विटामिन सी होता है अब इसमें आपको ऐड करना है दो चम्मच नारियल तेल और दो चम्मच कोको पाउडर।
इसको अच्छे से मिक्स करके 2 घंटे के लिए ढक कर रख दे उसके बाद आप इसे अपने बालों में अच्छे से डिवाइड करके बालों को लगा लेना है इससे एक घंटा तक लगे रहने दीजिएगा उसके बाद अपने बालों को शैंपू से धो लेना है जब आपके पास सुख जाएंगे तो आप देखेंगे कि आपके बाल नेचुरल ब्राउन कलर के हो गए यह देखने में इतनी ज्यादा अच्छे लगेंगे और इनमें इतनी शाइनिंग आ जायेगी की आपको अपने बाल देखने में बहुत अच्छे लगेंगे।
Method.3____burgundy colour
बहुत से लोग चाहते हैं कि उनका बाल देखने में बरगंडी कलर यानी हल्का थोड़ा पर्पल टाइप का जो होता है उस तरह लगे तो उसके लिए आपको क्या करना है आपको चाहिए दो चम्मच कॉफी पाउडर आधा नीबू का रस थोड़ा सा चुकंदर का रस एक चम्मच दालचीनी पाउडर आपको इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर लेना मिक्स करने के बाद जैसा कि मैंने आपको हर बार बताया कि आपको तुरंत नहीं लगाना कम से कम 2 घंटे के लिए उसे छोड़ दें ऐसे ही उसके बाद अपने बालों में लगा लेना फिर आपको अपने बालों को 1 घंटे तक आप चाहें तोतो आधे घंटे तक भी रख सकती है ये अपना असर आधे घंटे में भी दिखा देगा।
आपके बाल देखने में बहुत स्टाइलस और आपको मिल जाएगा न्यू लुक।

0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।