Skin care tips:: नेचुरल ब्लीच से पाएं निखार

होम मेड ब्लीच

 हैलो दोस्तो,

आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप घर पर होम मेड ब्लीच करके अपने चेहरे पर निखार ला सकते है।

आजकल सभी के चेहरों पर झाइयां दाग धब्बे कील मुंहासे पिगमेंटेशन की समस्या सनटैन की वजह से स्किन का काला पड़ जाना यह सब आम बात हो गई है।

लोग इसको हटाने के लिए क्या क्या उपाय करते हैं इससे हमारी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आज के इस भागदौड़ जिंदगी में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि कि सोचते हैं कि ऐसा कुछ मिल जाए जिसे झट से लगाए और तुरंत असर देखें। इसलिए वे मार्केट मैं बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं जो पहले तो बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है लेकिन बाद में उसमें जो केमिकल मिला होता है उस वजह से स्किन जो खराब होने लगती है समय के साथ वह नजर आना शुरू कर देती है।

इसलिए आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे हैं आप घर पर नेचुरल तरीके से ब्लीच बनाकर अपने स्क्रीन को बेदाग और निखरा हुआ बना सकती है।

जैसा की आप सभी को पता है कि मार्केट वाला जो ब्लीच होता है उसमें कितना सारा केमिकल मिला होता है जो हमारे स्किन पर जाकर 10 मिनट में इतनी तेजी से काम करता है जिसस हमारे चेहरे पर जो भी गंदगी जमीन होती है वह झट से निकाल देता है। लेकिन कई लोग गोरे होने के चक्कर में अपने फेस पर इतनी बार ब्लीच कर लेते हैं जिस वजह से उनके चेहरे पर कहीं-कहीं काला पड़ जाता है और उनका फेस बहुत ही खराब हो जाता है।

इसलिए आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप होममेड ब्लीच से अपने फेस को गोरा बना सकती हैं वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

सामग्री::

1. आलू

2. नींबू

3. हल्दी पाउडर

4. बेसन

5. चावल का आटा

सबसे पहले आपको एक आलू लेना है उसे छीलकर टुकड़ों में काट लें अब इसे मिक्सी में पीस कर रस निकाल लें। आलू में स्टार्च होता है जो हमारे स्किन पर नैचुरल ब्लीच के रूप में काम आता है ये हमारे स्किन पर से कालापन हटाने के काम आता है। आलू को रोज इस्तेमाल करने से चेहरे पर से काले दाग धब्बे दूर होते है आंखों के नीचे पड़े काले घेरे को भी ये जड़ से खत्म कर देता है।

अब इस आलू के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें और थोडा सा हल्दी पाउडर मिला कर मिक्स कर लें। हल्दी एंटी बैक्टिरियल होती है जो स्कीन पर जाके सारी स्किन प्रॉब्लम जड़ से खत्म कर देती है।

अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें फिर कॉटन की मदद से अपने फेस पर लगा लें इसे 15मिनट तक लगा रहने दे इससे आपकी स्किन पर जो प्रॉब्लम है वो एकदम से खत्म हो जाएगी।

सुख जाने के बाद इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए निकालना है फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और फ्रेश नजर आएगी क्योंकि आलू और नींबू दोनो नैचुरल ब्लीच होते है जो स्कीन पर जाते ही अपना काम शुरू कर देते है।

अब जो आपने घोल बनाया था आलू नींबू वाला उसमें एक चम्मच बेसन , एक चम्मच चावल का आटा मिला कर पेस्ट बना लें। इसे जैसे फेस पैक लगाते है वैसे ही लगा ले 20मिनट रखने के बाद सादे पानी से धो लें।

ये ब्लीच आपको हफ्ते में दो बार करना है इससे आपकी स्किन फेयर और ग्लोइंग बनती है। इस ब्लीच की खास बात ये है कि  इससे आपकी स्किन फेयर और उसपे से जो भी दाग धब्बे है वो दूर हो जायेंगे।

जैसा कि मै आपको हर पोस्ट में बताती हूं कि कोई भी चीज तुरंत अपना असर नहीं दिखाती उसको थोड़ा टाइम लगता है। तो आप ट्राई करिए रिजल्ट आपको खुद ही नजर आने लगेगा। इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है तो आप बेझिजक यूज कर सकती है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ