Skin care tips:: स्किन को टाईट बनाए(एंटी एजिंग)

Beauty tips
स्किन टाइटनिंग

 हैलो दोस्तो,

आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप अपने स्किन को टाइट बना सकती हैं जिससे आपके फेस पर जो झुर्रियां है वह हट जाए।

आज के समय मैं बहुत सारे लोग के फेस पर झुर्रियां पड़ जाती हैं छोटी-छोटी फाइनलाइन नजर आने लगती है आंखों के पास स्किन सिकुड़ जाती है जो चाहे जितना भी मेकअप कर लो पर वह नहीं हटती है लोग इतने परेशान हो जाते हैं की सोचते हैं ऐसा कौन सा ट्रीटमेंट करवाएं जिससे उनका फेस एकदम टाइट हो जाए और उनकी उम्र कम नजर आए।

बहुत सारे लोग अपने फेस को बोटॉक्स करवाते हैं जिससे उस समय तो उनकी स्किन बहुत अच्छी हो जाती है लेकिन बाद में और ज्यादा बेकार कर देती है इसलिए आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप घर पर ही अपने स्किन को टाइट बना सकते हैं।

Method___1

आपको अपने स्किन को टाइट बनाने के लिए चाहिए 2 चम्मच दही एक चम्मच नीबू का रस।

आपको एक कटोरी में दही और नींबू के रस को अच्छे से मिक्स कर लेना है दही मैं आपको इसलिए बता रही हूं क्योंकि दही में ऐसी प्रॉपर्टीज होती है जो हमारे स्किन को टाइट रखती है अगर आप रेगुलर सिर्फ दही से अपने फेस को वॉश करेंगी आप कि स्किन एकदम टाइट हो जाएगी  दही जो है हमारे स्किन को बोटॉक्स करता है जिससे हमारी स्किन नेचुरल ही टाइट रहती है।

नींबू में एसिड होने के कारण और उसमें विटामिन सी होता है जो स्कीन के लिए बहुत ही बेस्ट होता है नींबू  के रेगुलर यूज़ से आप अपने स्किन को टाइट कर सकती है इससे आपकी चेहरे पर जितने भी छोटी छोटी बारीक बारीक लाइन होगी वह समय पर खत्म हो जाएगी नींबू और दही का फेस पैक आपके स्किन को टाइट रखने में बहुत ही कारगर होता है।

आपको दही और नींबू को अच्छे से मिक्स कर लेना उसके बाद उसे अपने हाथों में लेकर 10 मिनट तक मसाज करना है हल्के हाथों से मसाज करने से हमारे स्किन पर ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है जिससे जो भी हम अपने फेस पर अप्लाई करते वह स्क्रीन के अंदर तक जाकर अपना असर दिखाता है मसाज करने के बाद आपको वही फेस पैक अपने फेस पर लगा लेना है।

उसके बाद सूख जाने पर नॉर्मल पानी से वॉश कर लेना और फिर आपको कोई भी मॉइश्चराइजर क्रीम लगाना है या फिर आप नारियल तेल भी लगा सकती हैं लगाकर आपको सो जाना ऐसा आपको सिर्फ एक हफ्ते करेंगे आपके चेहरे पर से झुर्रियां कम होने लगेंगी और आपकी स्किन पहले से ज्यादा ग्लोइंग हो जाएगी।

Method____2

आपको चाहिए दो चम्मच दही एक पका हुआ केला और उसका छिलका।
दही हमारे स्किन को नेचुरल ही बोटॉक्स करता है और केला स्किन में से फाइन लाइंस को दूर करने में मदद करता है अगर आप रेगुलर से केला के छिलके को अपने फेस पर 5 मिनट के लिए बस मसाज करिए आपकी स्किन पर झुर्रियां आएंगी ही नहीं।
आपको एक कटोरी में दो चम्मच दही लेना है उसमें आधा केला को मैश कर लेना उसके बाद इसे अपने फेस पर हल्के हल्के हाथों से मसाज करना है मसाज करने के बाद इसे अपने फेस पर  लगा लेना है उसके बाद सूख जाने पर आपको वॉश कर लेना है इससे आपकी स्किन एकदम टाइट हो जाएगी और केला में ऐसी प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन को फेयर भी बनाती है।

Method____3

इस मैथड में आपको चाहिए दो चम्मच मेथी पाउडर।
अगर आपके पास मेथी पाउडर नहीं है तो आप इसे झट से घर में बना सकती हैं उसके लिए आपको क्या करना है एक मुट्ठी मेथी का दाना लेना उसको ग्राइंडर में पीस लेना बन गया आपका मेथी पाउडर मेथी पाउडर स्किन के लिए बेस्ट रिमेडी है जिसकी स्किन लूज हो गई है यह स्किन को टाइट रखता है और यह anti-bacterial होता है जिस वजह से आपके चेहरे पर कभी भी फाइन लाइंस नहीं नजर आती है।
आपको एक कटोरी में दो चम्मच मेथी पाउडर लेना है इसमें मिलाना है एक चम्मच दही दही स्किन के लिए बहुत ही बेस्ट होता है इसलिए मैं आपको हर चीज में दही का इस्तेमाल करने की सलाह दूंगी अब इसमें मिलआना है एक चम्मच गुलाब जल
 गुलाब जल स्किन को बहुत ही टाइट रखता लोग सोचते हैं कि गुलाब जल से कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है लेकिन रेगुलर रोजवॉटर के इस्तेमाल से आपकी स्किन एकदम टाइट रहती है और इससे आपके फेस पर ग्लो आता है। अब इसे अच्छे से आपको मिक्स कर लेना मिस करने के बाद कि जैसे अपने फेस पर लगा लेना है कम से कम 15 मिनट तक उसके बाद आपको कोई गिला कपड़ा लेना है उससे अपने फेस पैक को आसानी से छुटा लेना है सूख जाने के बाद कोई भी मॉइश्चराइजर लगा कर सो जाना है मात्र 3 दिनों में से आपके फेस पर झुर्रियां कम हो जाएंगे और आंखों के पास जो स्किन सिकुड़ जाती वह भी दूर हो जाएगी मेथी के दाने स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है यह स्किन पर से कील मुंहासे को भी हटाता है।

Method____4

अपने फेस पैसे झुर्रियां हटाने के लिए आपको मैं बताने वाली हूं एक ऐसा सिरम जिसके रेगुलर इस्तेमाल से आपके स्किन पर कभी भी फाइन लाइंस नहीं नजर आएंगी और ना ही आपकी स्किन लूज होगी। इस
सीरम को बनाने के लिए आपको चाहिए राइस वॉटर गुलाब जल एलोवेरा जेल एसेंशियल ऑयल।
आपको एक मुट्ठी चावल लेना है उसको कोई कटोरी में भिगो दें पानी डालकर लगभग आधे घंटे भिगोए रहने बाद पानी को निकाल लेना है उसमें आपको मिलाना है दो चम्मच एलोवेरा जेल गुलाब जल और एसेंशियल ऑयल एसेंशियल ऑयल आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इसे किसी बोतल में आपको स्टोर करके रख लेना है। आपको रोज रात में सोने से पहले अपने फेस को क्लीन करने के बाद इस सिरम को लगा लेना है इसका असर आपको 1 हफ्ते के अंदर नजर आने लगेगा क्योंकि इसमें राइस वॉटर मिला है जो स्किन को anti-aging बनाता है कोरियन ब्यूटी अपने स्किन को टाइट और जवान रखने के लिए हर प्रोडक्ट में राइस वॉटर का उपयोग करती हैं इसलिए उन लोगों की स्किन  ग्लोइंग और एंटी एजिंग होती है इसलिए उनके चेहरे पर कभी भी झुर्रियां नहीं नजर आती हैं।
इस सिरम के इस्तेमाल से मात्र 10 दिन में आपकी स्किन इतनी ग्लोइंग हो जाएगी कि आप खुद ही हैरान हो जाएंगी कि इतना अच्छा यह सिरम है इसलिए आप इसका रेगुलर इस्तेमाल करिएगा रात में सोने से पहले आपको इस सिरम को अपने फेस पर लगाकर 5 मिनट तक मसाज करके सो जाना सुबह देखेंगे कि आपकी स्किन इतनी सॉफ्ट और इतनी ग्लोइंग हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ