Skin care tips:: पाएं गोरापन

Skin care tips
होम मेड फेस वॉश

 हैलो दोस्तो,

आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप पा सकती है गोरापन। और ये कोई फेक नहीं है आप एक बार खुद ट्राई करिए रिजल्ट आपको देखने को खुद ही मिल जाएगा कि ये तो वाकई में बहुत ही अच्छा है।

जैसा कि आज के समय में सभी लोग फेस वॉश यूज करते है बिना फेस वॉश के जैसे फेस डल डल सा लगता है।

तो आज मैं आपको बताने वाली हूं एक ऐसा फेस वॉश जिसके इस्तेमाल से आप अपने स्किन को गोरा बना सकती है। ये बिल्कल केमिकल फ्री होम मेड फेस वॉश है जिसके यूज के बाद आपको अपनी स्किन फेयर और ग्लोइंग लगने लगेगी।

इसके लिए आपको लेना है दो मुट्ठी चावल इसे एक कप पानी में भिगो दें आधा घंटा भिगोए रहने दे चावल को इसके बाद चावल को छानकर एक पैन में डालें अब उसमें एक कप पानी डालकर धीमी आंच पर गैस पर पकाएं।

चावल स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा बेस्ट से भी बेस्ट होता है कोरियन लोग चावल का इस्तेमाल हर चीज में करते हैं जिस वजह से उनकी स्किन इतनी सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है चावल का रेगुलर इस्तेमाल करने से आपकी एज  जितनी आप है उससे 5 साल कम नजर आने लगेगी।

चावल को धीमी आंच पर पकाएं इसको लगातार चलाते रहना ताकि नीचे से जलने ने ना पाए अब इसमें आपको झाग ले आना है ताकि  आपको लगे कि ये मार्केट वाला फेस वॉश जैसा लगे। यह फेस वॉश जो है वह अच्छा और खुशबूदार और झाग वाला जिसे एकदम मार्केट वाला लगेगा उसके लिए आपको क्या करना है बेबी जॉनसन सोप को लेना है उसे टुकड़ों में काट लें उसे इस चावल में मिला दे इसमें कोई भी केमिकल नहीं होता इससे हमारी स्किन सॉफ्ट भी होती है ।अब इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल डालकर 5 मिनट तक पकाएं।

 चावल पक जाने के बाद ठंडा होने के लिए छोड़ दें जब यह पूरी तरीके से ठंडा हो जाए तो इससे ग्राइंडर में पीस लीजिए एकदम बारीक जब तक एकदम क्रीमी ना हो जाए।

जब आप पीस लेंगे इसको पूरा तो आप देखेंगे एकदम क्रीमी और जैसे मार्केट में मिलता है फेस वॉश बिल्कुल उसी जैसा यह दिखने लगेगा मार्केट वाले में तो केमिकल भी मिले रहता है यह तो एकदम नेचुरल है इस फेस वॉश का रेगुलर इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन 15 दिन में इतनी गोरी और इतनी सॉफ्ट हो जाएगी क्या खुद ही हैरान हो जाएंगी  ।क्योंकि चावल जो है वह स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर होता है और एलोवेरा जेल के बारे में तो आप सभी को पता है कि एलोवेरा जल हमारे स्कीन के लिए कितना बेस्ट होता है।

अब इस मिश्रण को आप एक बोतल स्टोर करके रख सकती है 15 से 20 दिनों तक के लिए तब आप इसका डेली इस्तेमाल करें और खुद इसका आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ