आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाली हूं कि कैसे हैं आप क्रिस्टल स्क्रीन पा सकते हैं।
आप सभी अपने स्क्रीन पर से दाग धब्बे झाइयां पिगमेंटेशन की समस्या कील मुंहासे से बहुत परेशान है या फिर बहुत सारे उपाय कर चुके हैं आज मैं आपको बताऊंगी एक ऐसा फेस वॉश जिसके रेगुलर इस्तेमाल से आप एक क्रिस्टल स्किन पा सकती हैं।
इस फेस वॉश को बनाने के लिए आपको चाहिए दो चम्मच बेसन पाउडर बेसन हमारे स्किन पर क्लींजर के रूप में काम करता है जिसे हमारी स्किन की जो गंदगी होती है वह आसानी से निकल जाती है अगर आप खाली रोज बेसन से ही फेस को वॉश करिए तो आपका चेहरा एकदम बेदाग और एकदम गोरा हो जाएगा।
अब इसमें आपको ऐड करना है दो चम्मच चावल का आटा चावल के आटे के बारे में तो आप जानते ही हैं कि कोरियन ब्यूटी में हर प्रोडक्ट में चावल का आटा का इस्तेमाल की जाता इससे हमारी स्किन हम जितने उससे 2 साल कम नजर आती है चावल के आटे का रेगुलर समाज आपके चेहरे पर से जितने भी रिंकल्स है या फिर डार्क स्पॉट हैं वह आसानी से हट जाते हैं।
अब इसमें ऐड करना आपको दो चम्मच चंदन पाउडर चंदन पाउडर हमारी स्किन को ठंडक प्रदान करता है जैसा कि सभी आप सभी देखने की मौसम कितना गर्म और तुम चिपचिपा इस मौसम में अगर आप चंदन का पाउडर इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी जिससे आपके चेहरे पर घमौरियां या फोड़े फुंसियां नहीं होंगे।
अब इसमें आपको ऐड करना है दो चम्मच ऑरेंज पील पाउडर यह आपको मार्केट में मिल जाएगा यार घर पर भी बना सकती हैं संतरे को छीलकर उस के छिलकों को सुखाकर उसको कूट के आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं संतरे में विटामिन सी होता है जो कि दाग धब्बों को दूर करने में काम आता है और उसकी इन पर साइन बढ़ाता है।
अब इसमें आपको ऐड करना है चारकोल पावडर इससे आपकी स्किन पर जो पोर्स होंगे वो ओपन हो जाएंगे जिससे ये फेस वॉश के इस्तेमाल से आपके फेस पर ग्लो बढ़ेगा चारकोल पाउडर फेस को अंदर से डीप क्लीन करता है चारकोल पाउडर आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। अगर आपको यह ना मिले तो घबराने की कोई बात नहीं है आपको क्या करना एक पैन में थोड़ी सी हल्दी लेना है हल्दी को पूरा अच्छे से एकदम भून लेना है भून कर जला लेना है और उसे ठंडा होने देना है जब वह ठंडा हो जाएगा तो वह आपका नेचुरल चारकोल पाउडर तैयार हो जाएगा।
अब इसे अच्छे से मिक्स करके एक एयर टाइट डब्बे में रख लें। और इसका रेगुलर इस्तेमाल करिए आपको इसका इस्तेमाल कैसे करना है थोड़ा सा जितना मिश्रण आपने बनाया है आपको अपने हथेली पर लेना है उसमें थोड़ा सा पानी या फिर गुलाब जल मिक्स करके अपने फेस पर कम से कम 5 मिनट मसाज करके फेस को सादे पानी से धो लेना है।
इससे आपकी स्किन पर शाइन बढ़ती है ग्लो आता है आपके सारे दाग धब्बे हट जाएंगे और इसकी खास बात यह है इसमें आपको कोई भी मेहनत नहीं करनी है बस नहाने से पहले 5 मिनट अपने फेस पर मसाज करना और फिर धो लेना है।।
और पाइए बेदाग और निखरा चेहरा बस 5 मिनटों में।

0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।