Skin care tips:: शहनाज हुसैन ब्यूटी टिप्स

Skin care tips
शहनाज हुसैन ब्यूटी टिप्स

 हैलो दोस्तो,

आज मैं आपको बताने वाली हूं शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स।

शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स बहुत ही ज्यादा कारगर और बेस्ट होता है शहनाज हुसैन भारतीय मुल्क की ऐसी महिला है जिन्होंने सुंदरता को एक नई परिभाषा यानी कि ब्यूटी को अलग ही नजरिए से देखना सिखाया है इसलिए इन्हे दुनिया भर में ब्यूटी टिप्स के लिए जाना जाता है।

इसलिए आज मैं आपको बताने वाली हूं कैसे आप शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स फॉलो करके अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।

Tip no.1

आज के समय में लोग अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कितने सारे कॉस्मेटिक्स का सहारा लेते हैं जिससे उसका जब तक असर रहता है तब तक तो फेस सुंदर दिखता है लेकिन उसका असर हट जाने के बाद चेहरा एकदम बेकार बेजान हो जाता है इसलिए अगर आप शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स फॉलो करेंगे तो आप अपने स्किन को घर पर ही घरेलू नुस्खों से अच्छा बना सकते हैं खास बात यह है इसकी यह कम पैसों में और कम टाइम में आपके स्किन को बहुत ही बेहतरीन कर देते हैं।
अगर आपके स्किन का रंग काला हो गया तो आपको चाहिए दो चम्मच खीरे का रस दो चम्मच कच्चा दूध और दो चम्मच नींबू का रस इसे रोज आपको अपने फेस पर लगा कर रात में सो जाना है सुबह उठकर देखेंगे कि आपके फेस पर कितना ग्लो आ गया है इसका असर आपको एक हफ्ते में दिखने लगेगा और इससे आपके स्किन का कॉम्प्लेक्शन बढ़ जाएगा।

Tip no.2

अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा काले दाग धब्बे के निशान हैं या फिर बहुत ज्यादा तेल है आपकी फेस पर तो इसे दूर करने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस इन दोनों को मिक्स करके अपने फेस पर लगा कर 5 मिनट हल्का सा मसाज कर ले उसके बाद 15 मिनट तक लगा रहने दें सूख जाने के बाद आपको अपने चेहरे को धो लेना ऐसा आप सुबह और रात दोनों टाइम करेंगे आपके स्क्रीन पर से जितने भी काले दाग धब्बे होंगे या फिर सनबर्न की वजह से अगर स्किन काली पड़ गई है तो वह 15 से 20 दिनों में एकदम से हट जाएगी।

Tip no.3

अगर आपके फेस पर बहुत ज्यादा मुहासे हैं या दाग धब्बे हैं तो आपको दो चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिक्स करके फेस पैक बना लें   इसके बाद इस में गुलाब जल में मिक्स करके अपने फेस पर आपको डेली लगाना है क्योंकि चंदन जो है वह स्किन को ठंडक देता है और उससे से ऑयल हटाता है और नीम एंटीबैक्टीरियल होने की वजह से कील मुंहासे या फिर मुहासे हो वह  हटा देता है ऐसा आपको हफ्ते में तीन बार करना है इससे आपके कील मुहांस की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।

Tip no.4

अगर आपका फेस ऑयली है तो आपको लेना है दो चम्मच दही और एक चम्मच टमाटर का रस आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स करके अपने फेस पर लगा लेना 15 से 20 मिनट से लगा रहने दे उसके बाद सादे पानी से धो ले ऐसा रेगुलर करने से आपकी स्किन की समस्या दूर हो जाएगी।
आप रोज फेस वॉश की जगह बेसन से अपने चेहरे को धो ले इससे आपके स्किन से ऑयल हमेशा के लिए हट जाएगा और आप की स्कीन नॉर्मल हो जाएगी।

Tip no.5

अगर आप अपने फेस को मुलायम और चमकदार बनाना चाहती हैं तो आपको लेना है एक चम्मच शहद और एक चम्मच एलोवेरा जेल इन दोनों को मिक्स करके अपने फेस पर लगा लेना है 15 मिनट के बाद आपको अपने चेहरे को धो लेना ऐसा रेगुलर करने से आपकी स्किन नेचुरल ग्लोइंग और मुलायम हो जाएगी।

Tip no.6

अगर आप अपने स्किन को टोनिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको चाहिए रोज वॉटर इसे कॉटन की वजह से अपने फेस पर लगा लेना उसके बाद इसे खुद से ही सूखने दें सूख जाने के बाद आपको बादाम तेल थोड़ा सा लेकर अपने फेस पर लगा लेना इससे आपका फेस की अच्छी तरीके से टोनिंग हो जाएगी और आपका फेस कभी खराब नहीं होगा।

Tip no.7

आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनकी आंखों के नीचे काला पड़ गया वह डार्क सर्कल हो गए हैं आंखों के पास झुर्रियां पड़ गई हो जो देखने में बहुत खराब लगता है इसको हटाने के लिए लोग क्या-क्या उपाय करते हैं तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि मैं बताऊंगी शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स अगर आप फॉलो करेंगे तो आप इस से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए आपको क्या करना है बादाम तेल लेना है उसे अपनी आंखों के पास हल्के हल्के हाथों से मसाज करना है ऐसा आपको डेली रात में सोने से पहले करना है लगातार 15 दिनों तक ऐसा करने से आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल एकदम से खत्म हो जाएंगे।

Tip no.8

अगर आपके स्किन का रंग काला पड़ गया है या आपके चेहरे से ग्लो कम हो गया है तो शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स अपनाकर आप अपने फेस पर ग्लो ला सकती हैं उसके लिए आपको क्या करना है दो चम्मच दही लेना उसमें एक चम्मच शहद मिलाना और रात को दो-तीन बादाम भिगोकर रख दीजिए सुबह उसे हल्का सा पीसकर उसमें पेस्ट दही और शहद मिलाकर पेस्ट बना लीजिए अब उसे अपने फेस पर लगा लीजिए। ऐसा रेगुलर करने से आपकी स्किन पर ग्लो आएगा और आपकी स्किन चमकदार हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ