About us for unique roshni,
हैलो दोस्तो मेरा नाम रोशनी श्रीवास्तव है
मैं इलाहाबाद से हूं और मैं एक स्टूडेंट हूं. मुझे नई नई चीजों को जानने का बहुत शौक रहता है उन चीज़ों को समझना और फिर खुद उसको ट्राई करना मुझे बहुत अच्छा लगता है.
Unique roshni blogging में आपको हिंदी में ब्यूटी और स्किन से रिलेटेड जानकारी प्रोवाइड करने की कोशिश करती हूं जिससे लोग नैचुरल तरीके से अपने स्किन की देखभाल कर सकते हैं।
मैं अपने ब्लॉग में जो भी रेमेडी आपको बताती हूं वो एकदम सही और मेरी खुद की इसको अप्लाई करने के बाद जो रिस्पॉन्स मिला है बस वही आपको बताती हूं। मैं आपको होम मेड रेमेडी इसलिए बताती हूं कि जिससे आपके स्किन पर कोई भी साइड इफेक्ट न हो और उसका असर एकदम नैचुरल रहता है जिससे आपकी स्किन पर कोई भी दिक्कत नहीं होगी। घर पर इस्तेमाल किए जाने वाले फलों, सब्जियों को किस तरह आप अपने उपयोग में ला सकती है बिना किसी साइड इफेक्ट के जिससे आपकी स्किन पर नैचुरल शाइन और ग्लो आ सके.
Blogging
मुझे ब्लॉगिंग करने का 💡 आइडिया ऐसे आया एक दिन मैं ऐसे ही नेट पर कुछ सर्च कर रही थी तो वो होता है न कि आप कुछ करने बैठे हो मोबाइल में पर कुछ न कुछ इंटरस्टिग दिख जाता है तो वहीं रुक जाता है तो ऐसा ही हुआ मेरे साथ मै कुछ सर्च कर रही थी तो मैंने ब्लॉग देखा कि कैसे लोग लिख कर अपनी बात दूसरो तक पहुंचा रहे है फिर मेरे दिमाग में आया कि क्यों ना मैं भी अपनी बात दूसरो तक पहुंचा कर उनको जानकारी दू।
फिर मैंने you tube पे सर्च किया की ब्लॉग क्या होता है कैसे बनता है कैसे उसपे लिखा जाता है मैंने बहुत सारे videos देखे नेट पर से you tube से मैंने 2महीनो तक पूरा ब्लॉग पे tutorial लिया की कैसे स्टार्ट करना है और लिख कर अपनी नॉलेज दूसरो तक पहुंचा सकती हूं। मैने अपना पहला ब्लॉग 29अप्रैल 2021को लिखा तब से मेरी ब्लॉग की journey स्टार्ट हो गई।
मै अपने ब्लॉग में आपको स्किन से रिलेटेड ब्यूटी टिप्स की सारी जानकारी दूंगी।
अगर आपको मेरा ब्लॉग पसन्द आए तो आप मुझे फॉलो कर सकते है या अगर आप अपने स्किन से रिलेटेड जानकारी लेना चाहते है तो मुझसे contact भी कर सकते हैं मैं आपको बेस्ट से भी बेस्ट सलाह दूंगी जो आपके स्किन के लिए बेनिफिशियल होगा।
0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।