![]() |
| Home made manicure |
हेलो दोस्तो,
आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप घर पर ही मैनीक्योर करे।
घर पर मैनीक्योर करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना है।
इससे आपकी टाइम की बचत होगी और पैसे भी खर्च नहीं होंगे।
Step no.____1
इस स्टेप में सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें। नेल कटर से अपने नाखूनों को अच्छे से काट लें। अब आपको दही लेना है और इसे अपने हाथों पे कोहनियों पर अच्छे से लगा के 15मिनट तक मसाज करना है। दही में कालापन दूर करने की छमता होती है जो हाथों पे से मैल हटाकर उसको साफ और चमकदार होती है। दही से मसाज करने के बाद हाथों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
Step no.____2
मसाज करने के बाद आपको अपने हाथों पे स्क्रब करना है। स्क्रब आप जो भी यूज करती है उससे ही आपको स्क्रब करना है। अगर आपको मार्केट वाला स्क्रब नहीं करना है तो आप होम मेड स्क्रब भी कर सकती है। इसके लिए आपको थोड
सा कॉफी पाउडर लेना है उसमें थोड़ा सा हल्की दरदरी पीसी हुई चीनी मिला लें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इससे आप स्क्रब करके डेड स्किन को हटा सकती है। कॉफी स्कीन के लिए बेस्ट रेमेडी के रूप में काम आती है। स्क्रब करने के बाद अच्छे से हाथों को धो लें।
Step no.____3
अब लास्ट स्टेप यानी कि पैक। ये जो पैक मैं बता रही हूं ये हमारे हाथो पे ब्लीच के रूप में काम आती है। इसके लिए आपको लेना है एक आलू, एक टमाटर , आधा कटा हुआ नींबू और थोडा सा बेसन।
सबसे पहले आपको एक कटोरी लेना है उसमें आलू को अच्छे से कद्दूकस करके उसका रस निकाल लेना है। ठीक उसी तरह टमाटर को कद्दूकस करके उसका भी रस निकाल लेना है। अब एक कटोरी में आपको एक चम्मच आलू का रस (आलू मे स्टार्च होता है जो स्कीन पर ब्लीच के काम आता है) लेना है उसमें एक चम्मच टमाटर का रस मिलाना है ( टमाटर में विटामिन होता है जो स्कीन को हाइड्रेट रखता है और उसपे जमी गंदगी को दूर करता है) अब उसमें नींबू का रस मिलाकर (नींबू में विटामिन सी होता है जो स्कीन के लिए बेस्ट होता है ये कालापन दूर करने में भी मदद करता है) अब इसमें एक चम्मच बेसन मिलाकर एक पेस्ट बना लेना है। अब इसे अपने हाथों पर अच्छे से लगा ले इसे 15से 20मिनट तक लगा रहने दें । उसके बाद अच्छे से धो लें। आपके हाथ पहले से सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जायेंगे।
इसके बाद आपको कोई भी अच्छा सा नेल पॉलिश लगा लेना है जिससे नाखूनों में गंदगी ना जमा हो।
इस तरह आप घर पर ही मैनीक्योर कर सकते हैं जिससे आपके हाथ सुंदर और आकर्षक लगने लगेंगे।

0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।