Skin care tips:: क्लीन अंडरआर्म्स

Clean underarms

 हैलो दोस्तो,

आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप अपने अंडर आर्म को क्लीन कर सकती है।

जैसा की आप सभी को पता है कि हमारे अंडर आर्म्स पसीने की वजह से और ठीक से केयर ना होने की वजह से वहां का रंग काला पड़ जाता है जो देखने में बहुत खराब लगता है।

सभी लड़कियां चाहती हैं स्लीव लेस ड्रेस पहनना लेकिन अपने अंडर आर्म्स के कारण नहीं पहन पाती है।

कुछ लड़कियां तो पार्लर में जाकर वैक्सिंग करवा लेती है लेकिन जो लड़कियां पार्लर नहीं जा पाती है वह भी अपने अंडर आर्म्स को क्लीन कर सकती है। आज भी बहुत सारी लड़कियां ऐसी है जो अंडर आर्म्स को क्लीन नहीं करती उन्हें बहुत शर्म आती है जबकि यह कोई खराब चीज नहीं है यह तो भगवान ने ही बनाया है वह लोग पार्लर जाने से घबराती है घर पर भी कुछ नहीं पढ़ाई करती हूं जिस वजह से वह कभी स्लीव लेस ड्रेस नहीं पहनती है।

आजकल की टीनएजर लड़कियां वह अपने अंडर आर्म्स को क्लीन करने के लिए क्या क्या नहीं करती है जिस वजह से उनके अंडर आर्म्स काले पड़ जाते हैं या फिर उस  से ब्लड आने लगता है।

तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाली हूं कैसे  आप अपने घर पर ही बिना पैसा खर्च किए और बिना किसी तामझाम के अपने अंडर आर्म्स को क्लीन कर सकती हैं और उसका कालापन भी दूर कर सकती है।

अंडरआम्स का कालापन दूर करें

अगर आपके अंडर आर्म्स काले पड़ गए हैं और अगर आप उसका स्किन कलर पहले जैसा करना चाहती हैं तो आप इससे बिना किसी डर के आप ट्राई करके देख सकते हैं इसका रिजल्ट आपको हंड्रेड परसेंट मिलेगा।
इसके लिए आपको चाहिए एक चम्मच नारियल का तेल नारियल का तेल स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा बेस्ट होता है यह स्किन को ड्ई करने से बचाएगा साथ ही साथ यह स्क्रीन के कालेपन को भी दूर करता है।
आपको अब एक कटोरी में एक चम्मच नारियल का तेल लेना है उसमें आपको एक चम्मच कोई सा भी वाइट टूथपेस्ट लेना है अब उसमें आधा चम्मच नमक मिलाकर पेस्ट बना लें यह आपके अंडर आर्म्स के कालेपन को एक बार में ही इतना क्लीन कर देगा कि आप इसे हमेशा ट्राई कर सकती हैं।
अब हम आपको बताते हैं कि इसे कैसे लगाना है आपको आधा कटा हुआ नींबू लेना है उसका थोड़ा सा रस निकाल लेना है अब आपने जो टूथपेस्ट और ऑयल कर जो पेस्ट बनाया था उसको नींबू के टुकड़ों पर पूरा उठा लेना उसके बाद अपने अंडर आर्म्स पर उसी से लगाना है लगाकर वही नींबू से आपको हल्का हल्का इधर-उधर घुमाते रहना है।
ऐसा आपको 5 मिनट तक करना है टूथपेस्ट जो होता है वह झाग छोड़ता है जो उसमें नमक मिला है वह हमारे स्किन के कालेपन को दूर करता है उसके बाद आपको अपने अंडर आर्म को अच्छे से गीले तौलिए से या फिर अच्छे से साफ कर लेना है यह आपके अंडर आर्म्स को ड्राई नहीं करेगा ना ही उस पर raisesज होंगे क्योंकि इसमें मैंने ऑयल भी मिलाया है ऐसा आप वीक में दो बार करिए इससे आपके अंडर आर्म्स चाहे जितने भी काले हो आप के पहले जैसे स्किन में वह आ जाएंगे।

अंडरआर्म्स को कैसे क्लीन करे

आजकल सभी लड़कियां अपने अंडर आर्म्स को क्लीन रखना चाहती हैं इसके लिए वह वैक्सिंग शेविंग ना जाने क्या-क्या ट्राई करती है जिस वजह से उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई लड़कियों तो वहां पर वीट भी अप्लाई कर लेती हैं उस से स्किन काली पड़ जाती है बहुत सी लड़कियां ऐसी है जो सेव कर लेती है जिससे उनके बाल हट जाते हैं अंडर आर्म्स के लेकिन वहां पर रैशेज हो जाते हैं।
देखिए ऐसा जरूरी तो नहीं है कि सभी लड़कियों के पास पैसा है या फिर टाइम है जिस वजह से वह घंटों पार्लर में बैठकर वैक्सिंग करवा कर अपने अंडर आर्म्स को क्लीन करवा सकते उन्हें सुंदर बना सकती हैं आप घर पर भी अपने अंडर आर्म्स को एकदम ही क्लीन कर सकती वह भी बिना किसी झंझट के।

मैं आपको एकदम आसान ट्रिक बताने वाली हूं कि इससे आप अपने अंडर आर्म्स के हेयर को कैसे आसानी से हटा सकते हैं इसके इस्तेमाल से आपके अंडर आर्म के हेयर तो हटेंगे और वहां की स्किन भी एकदम स्मूथ हो जाएगी और आपकी स्किन भी नहीं काली पड़ेगी और इसे आप घर पर आप जब चाहे जब आपके अंडर आर्म्स में हेयर बढ़ जाए तो आप आसानी से उसको हटा सकते बस सिर्फ 5 मिनट में।
आपको अपने अंडर आर्म्स के हेयर हटाने के लिए थोड़ा सा कंडीशनर लेना है उसे अपने अंडर आर्म्स में लगा दीजिए उसके बाद उसे 2 मिनट तक ऐसे ही मसाज कर दीजिए वहीं पर इसके बाद कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के शॉप पर आपको शेविंग रेजर मिल जाएगा यह ध्यान रखेगा कि रेजर प्लास्टिक कहो लोहे का नहीं बिल्कुल भी लोहे का नहीं इस्तेमाल करना है मैं आपको रिकमेंड करूंगी कि आप प्लास्टिक का रेजर का ही इस्तेमाल के लिए जो आपको कोई भी ब्यूटी शॉप में मिल जाएगा आसानी से।
अब आपको रेजर की मदद से जहां आपके अंदर अंडर आर्म्स पर बाल थे वहां पर रेजर से निकाल देना है इससे आप देखेंगे कि आप की हेयर चाहे जितने भी हार्ड हो वह आसानी से रेजर की मदद से निकल जाएंगे इससे आपकी स्किन भी एकदम स्मूथ हो जाएगी।
हेयर क्लीन हो जाने के बाद आपको जो कंडीशनर लगा है उसको गीले तौलिए से छुटाना होगा क्योंकि कंडीशनर में सिलिकॉन होता है तो वहां कि स्किन नहीं तो खराब हो जाएगी इसलिए आप मैं अगर आपको बोलूं या अगर आप मेरी सलाह माने तो फिर आप इसे नहाने के पहले यूज़ करिएगा इससे आपके हेयर एकदम आसानी से निकल जाएंगे आपकी स्किन एकदम स्मूथ रहेगी आपके अंडर आर्म्स कभी काले नहीं पड़ेंगे इससे आप जब चाहे तुरंत घर पर कर सकती है कंडीशनर सभी के पास होता है आजकल और अगर नहीं भी है तो ₹5 का मार्केट में मिलता है आप ले आइए कंडीशनर उसे अपने अंडर आर्म्स पर लगाइए और उसको सेव कर लीजिए बस मिनटों में आपके हेयर आसानी से निकल जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ