![]() |
| Hair care |
हैलो दोस्तो,
आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप अपने बालों को सिल्की बना सकते हैं।
आजकल सभी लड़कियों की ख्वाइश होती है कि उनके बाल भी एकदम स्ट्रेट और एकदम सिल्की हो जाए जिसके लिए वो लोग पार्लर में काफी पैसा खर्च करती हैं जिससे उनके बालों में केमिकल द्वारा उनके बालों को स्ट्रेट किया जाता है। लेकिन जिन लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता या फिर उनके घर वाले नहीं मानते हैं कि पार्लर में जाकर बाल पर इतना पैसा खर्च करें तो आज मैं उन लोगों को बताने वाली हूं कैसे आप घर पर ही अपने बाल को स्ट्रेट कर सकते हैं।
मैं आपको हर पोस्ट में बताती हूं कि कोई भी चीज एक बार में अपना असर नहीं दिखाती है अगर उसका आपको रिजल्ट देखना है तो उससे कम से कम 15 दिन तक जरूर इस्तेमाल करिए उसके बाद ही आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा।
आपको अपने बालों को सीधा करने के लिए करने के लिए चाहिए एक केला, शहद, नारियल तेल।
अब इसे कैसे लगाना यह मैं आपको बताती हूं आपको एक बड़े से कटोरे में केला को छीलकर मैश कर लेना है।
उसमें आपको मिलाना है दो चम्मच नारियल तेल और दो चम्मच शहद आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है कि यह इतनी चीजें सारी मिलाएंगे मीठे-मीठे चीजें तो हमारे बाल खराब हो जाएंगे बिल्कुल भी ऐसा नहीं है बस आप इसे एक बार ट्राई करके देखिए रिजल्ट आपको एक बार में ही दिखेगा।
अब आपको तीनों को अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट बना लेना है। उसके बाद उसे अपने बालों पर पूरा अच्छे से बालों को अलग-अलग हिस्सों में डिवाइड करके हर हिस्से में अच्छे से लगा ले इसे अपने बालों में 20 मिनट लगा रहने दें उसके बाद बाल को शैंपू से धो ले अब आप देखेंगे कि आपके बाल एकदम सिल्की शाइन और ऊपर से मुलायम हो गए हैं। इससे आपके बाल एकदम सीधे और सॉफ्ट हो जाएंगे।

0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।