Skin care tips::: इस ब्लीच से पाएं निखार एक दिन में

होम मेड ब्लीच

 हैलो दोस्तो,

आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप घर पर ब्लीच करके अपने चेहरे पर निखार ला सकती हैं।

जैसा की आप सभी को पता है इस वक्त गर्मी वाला मौसम है कभी बारिश और धूप के कारण स्किन चिपचिपी हो जाती है इस वजह से चेहरे पर बहुत ही पसीना आता है पसीना आने के कारण स्किन काली पड़ जाती है और अगर इसकी अच्छे से साफ सफाई ना की जाए या ध्यान ना दिया जाए तो हमारा रंग डल होने लगता है।

अब सभी लोग के पास इतने पैसे तो नहीं होते हैं कि वह हर टाइम पार्लर जा कर सके 15/ 15 दिन में इसलिए वह घर पर ही अपने फेस को अपनी बॉडी को अच्छा करने की कोशिश में लगे रहते हैं जिस वजह से वह बहुत सारी चीजें ट्राई कर लेते हैं जो कभी उनके फेस पर सूट करता है तो कभी नहीं सूट करता है।

जैसा कि आप सभी को पता है कि ब्लीच करने से चेहरे में मात्र 15 मिनट में निखार आ जाता है हमारा चेहरा एकदम फेयर हो जाता है और उस पर से जितने भी मैल होती वह हट जाती है और चेहरा एकदम गोरा  दिखने लगता है लेकिन क्या हर 15 दिन में ब्लीच करना सही है नहीं ना क्योंकि ब्लीच में ऐसे केमिकल मिले होते हैं जो हमारे फेस के बाल् को ब्राउन कर देते हैं जिस वजह से हमें लगता है कि हमारा चेहरा गोरा हो गया।

पर ऐसा नहीं है क्योंकि उसमें इतना केमिकल मिला होता है जैसे ही हम उसको फेस पर लगाते हैं वह एक फेन की तरह हमारे फेस से निकलने लगता है और सारी गंदगी को हटा देता है क्योंकि उसमें केमिकल मिला होता है जो 15 मिनट में अपना झट से असर दिखा देता है ।  अगर आप अधिकतर मार्केट वाला ब्लीच करेंगे तो आपकी स्किन झुलस जाएगी या फिर जल जाती है जो देखने में बहुत ही खराब लगती है बाद में लोग कहते हैं ना कि इससे स्किन पर जाएं  काली पड़ गई जो लोग बहुत ज्यादा ब्लीच करते हैं उनके चेहरे पर झाई पड़ जाती और झाई जल्दी नहीं हटती है इसलिए मैं आज आपको बताने वाले के घर पर कैसे आप नेचुरल ब्लीच करके गोरापन पा सकते हैं मात्र 1 दिन में आपको असर दिखेगा इसका।

होम मेड ब्लीच से करके अपने फेस को आप निखार ला सकती हैं और उसे गोरा बना सकती हैं और इस ब्लीच की खास बात यह है कि इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते यह नेचुरल होता है यह घर पर ही बनाए इसे आप हर हफ्ते एक बार कर सकती हैं जिससे आपके चेहरे पर कभी भी गंदगी नहीं जमेगी और कहीं पर भी कालापन नहीं लगेगा इसके लिए आपका ज्यादा टाइम भी नहीं जाएगा बस 10 मिनट में आपका फेस एकदम गोरा और क्लीन नजर आएगा।

Step no.1

घर होममेड ब्लीच बनाने के लिए आपको चाहिए एक आलू आधा चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच सूखा मिल्क पाउडर।
आलू नेचुरल ब्लीच का काम करता है जो हमारे स्किन पर जाकर उस से कालापन हटाता है झाइयां दूर करता है और चेहरे को फेयर बनाता है।
आपको आलू लेना है एक उसको छीलकर कद्दूकस कर ले अब कद्दूकस किया हुआ आलू को लेकर हाथ में कस के निचोड़ के उस का रस  निकाल ले अब इस रस को  10 मिनट तक ऐसे रहने दे 10 मिनट हो जाने के बाद आपको आलू का पानी दूसरे बर्तन में निकाल देना और आप देखेंगे कि उसके नीचे वाइट वाइट जो स्टार्च होता है वह नीचे जमा हुआ रहता है अब आपको उसको लेना है क्योंकि स्टार्च होता है जो स्कीन पर जाकर उस का कालापन दूर करता है आलू मैं ऐसे प्रॉपर्टीज होती है जो स्कीन पर से झाइयां पिगमेंटेशन सनबर्न जैसी समस्या को दूर करके उसको फेयर बनाता है ।अब उसको लेना है उसमें मिलाना है आधा चम्मच नीबू का रस और दो चम्मच  मिल्क पाउडर ये स्किन के लिए बेस्ट होता है इससे फेस एकदम स्मूथ हो जाता है चेहरे को फेयर बनाने में काम आता है मिल्क पाउडर स्किन को वाइट बनाता और ब्राइट करता है आप इसे आप को मिक्स करके पेस्ट बना लेना जैसे ब्लीच क्रीम होती है इसको ज्यादा गिला नहीं करना और ना ही ज्यादा गाढ़ा जैसे मार्केट में ब्लीच की क्रीम रहती हैं सेम वैसे ही से आपको बना लेना है इसे अप्लाई करने के लिए आपको पहले अपने फेस को अच्छे से क्लीन कर लेना है जिसके लिए आप रॉ मिल्क ले सकती हैं उसको कॉटन में डुबोकर अपने फेस को अच्छे से क्लीन कर लीजिए उसके बाद फेस को वॉश करके इस क्रीम को अपने फेस पर पहले थोड़ा सा हाथ में लेकर 10 मिनट तक मसाज करना हल्के हाथों से सरकुलेशन मोशन में उसके बाद इसे धुलना नहीं है इस पर पूरा जो क्रीम आपने बनाया है उसे पूरा फेस पैक के जैसे अपने फेस पर लगा ले 20 मिनट बाद आप कोई भी कॉटन का कपड़ा या वाइप्स लेकर अपने फेस को अच्छे से साफ कर ले इससे जो भी डेड स्किन  होती है वह निकल जाती  है आसानी से और आप एक बार में इसका रिजल्ट इतना अच्छा देखने को मिलेगा की आप खुद ही हैरान हो जाएंगी एक बार के अप्लाई करने से आपको 80 परसेंट तक आपको अपना फेस एकदम गोरा और क्लीन नजर आएगा इसे आप हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें इसमें आपको ज्यादा टाइम नहीं जाएगा और आपका घर पर ब्लीच हो जाएगा जिससे कभी भी आपके फेस पर गंदगी नहीं जमेगी और कहीं भी आपका फेस काला नहीं होगा।

Step no.2

होममेड ब्ब्लीच बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच नींबू का रस आधा चम्मच हल्दी पाउडर चुटकी भर नमक आधा चम्मच बेसन पाउडर।
इन सब को अच्छे से मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना ले उसके बाद अपने फेस पर इसे अप्लाई कर ले सूख जाने के बाद आप इसे धो ले इससे आपका फेस एकदम गोरा और निखरा हुआ नजर आएगा क्योंकि हल्दी जो है वह एंटीबैक्टीरियल होती है जो फेस पर से कील मुंहासे पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करती है नींबू में विटामिन सी होता है जो स्किन के लिए बहुत  ही बेस्ट होता है।
इसे एक बार जरुर ट्राई करें।

Note हर लोग की स्किन अलग अलग टाइप की होती है इसलिए कुछ भी ट्राई करने से पहले एक बार चेक कर लें कि ये आपके स्किन के लिए सूटेबल है या नहीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ