![]() |
| फेसमास्क |
हैलो दोस्तो,
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप मास्क लगाकर अपने चेहरे पर निखार ला सकते वह भी बस 5 मिनट में।
अगर आप अपने स्कीम के दाग धब्बे झाइयां कील मुहांसों से परेशान है या आपने बहुत सारे ट्रीटमेंट करवा लिए हैं पर आपको इतना असर नहीं दिख रहा है जितना आप चाहते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि आपको बताने वाली हूं एक ऐसा नेचुरल फेस मास्क जिसको लगाकर आप अपने चेहरे पर निखार ला सकती हैं और अपने चेहरे को गोरा बना सकती है जी हां बहुत लोगओ का फेस तो गोरा होता है लेकिन उनकी गर्दन थोड़ी काली होती है तो वह देखने में बहुत खराब लगता है इसलिए आज मैं आपको जो मास्क बताने वाली हूं उसका वीक में दो बार इस्तेमाल करने से आपका कलर फेयर होगा और आपकी गर्दन का रंग जो काला पड़ गया वह भी नॉर्मल स्किन के जैसा हो जाएगा।
इस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए एक आलू इसे छीलकर आप को कद्दूकस कर लेना है आलू हमारे स्क्रीन पर नेचुरल ब्लीच का काम करता है इसमें इतना स्टार्च होता है जो हमारे स्किन से कहीं कहीं अगर काली पड़ गई है या दाग धब्बे हैं तो उनको दूर करता है।
अब कद्दूकस किए हुए आलू को एक कटोरी में निकाल ले उसमें आपको मिलाना है एक चम्मच चावल का आटा चावल का आटा स्किन के लिए बेस्ट होता है यह हमारे स्किन की रंगत को बढ़ाता है अब आपको इसमें मिलाना है एक आलू को बॉयल कर लीजिए इसको कटोरी में मैश कर लीजिए अब इसमें जो आपने कच्चे आलू को कद्दूकस किया था उसे मिक्स कर लीजिए और चावल का आटा मिला लीजिए एक चम्मच और उसमें मिलाइए एक चम्मच शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है और शहद का रेगुलर इस्तेमाल करने से आपके फेस पर साइनिंग आती है।
अब आपको इसमें मिलाना है आधा पका हुआ केला। केला स्किन के लिए बहुत ही बेस्ट होता है अगर आप रोज केले के छिलका अपने फेस पर 5 मिनट के लिए मसाज करीये उससे देखऐंगी की आपके चेहरे की रंगत कितनी तेजी से बढ़ती है।
अब इसको पूरा मिक्सर को अच्छे से फेट लीजिए यह बन गया आपका फेस मास्क अब इसे स अपने चेहरे पर आपको लगाना है इसे लगाने के बाद आपको 20 मिनट तक ऐसे छोड़ देना जब तक यह सुख ना जाए उसके बाद आपको गीले वाइप्स या फिर किसी तौलिए की मदद से इसको साफ कर लेना है ऐसा आपको हफ्ते में तीन बार करना है और आपको इसका रिजल्ट इतना अच्छा देखने को मिलेगा इससे आपकी गर्दन का जो रंग काला पड़ गया वह एकदम नॉर्मल स्किन में आ जाएगी और आपका फेस की रंगत बढ़ जाएगी उस पर कोई भी कील मुंहासे नहीं रहेंगे और ना ही कोई दाग धब्बे रहेंगे।
इस फेस मास्क को आप चाहे तो पूरी बॉडी पर भी अप्लाई कर सकती हैं इससे आपकी पूरी बॉडी की रंगत निखरती है साथ ही साथ अगर आपके स्किन पर कहीं भी कालापन होगा तो वह भी आसानी से चला जाएगा।

0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।