Skin care tips:: घर पर कैसे करें मैनीक्योर

Skin care tips
होम मेड मैनीक्योर

 हैलो दोस्तो,

आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे हैं आप घर पर ही अपने हाथों को मैनीक्योर करके उसकी रंगत निखार सकती है।

आजकल सभी लोग अपने चेहरे पर बहुत ध्यान देते हैं सोचते मेरा चेहरा देखने में सुंदर लगे बिना दाग धब्बे ना कोई कील मुंहासे हो ना झाइयां है हमारा फेस देखने में इतना सुंदर और ग्लो करें। इसके लिए लोग बहुत सारा ट्रीटमेंट लेते हैं बहुत सारे नुस्खे भी अपनाते हैं जिस वजह से उनका चेहरा बहुत ही देखने में बहुत ही सुंदर लगता है।

पर वह लोग अपने हाथों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिस वजह से उनके हाथ खराब होने लगते हैं उनका रंग काला पड़ जाता है वह धूप में झुलस जाते हैं और ठंडी के दिनों में हाथ बहुत रूखे और फट जाते हैं तो देखने में बहुत खराब लगता है तो आज मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप घर पर ही अपने हाथों की रंगत को निखार सकते हैं।

अपने हाथों को को गोरा और साफ बनाने के लिए आपको जो स्टेप मैं बताने वाली हूं बस उसको आप को फॉलो करना है और आपको मिलेगा गोरा और सुंदर हाथ वह भी बस 10 मिनट में।

Step no.1_____

सबसे पहले आपको अपने हाथों पर से अगर कोई नेल पेंट लगाया है तो उसको छूटा लेना है अब आपको अपने हाथों को क्लीन करना है उसके लिए आपको चाहिए दो चम्मच कच्चा दूध दो चम्मच नींबू का रस इन दोनों को आप को मिक्स कर लेना है इसके बाद आपको किसी कॉटन या फिर अपने हाथों की मदद से अपने पूरे हाथ पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करना है आप देखेंगे कि दूध और नींबू के रस जो आपने हाथ में लगाया है उससे कॉटन कितना गंदा हो गया क्योंकि आपके हाथ की जो भी मैल होगी वह आसानी से निकल जाएगी और आपके हाथ क्लीन हो जाएंगे।

उसके बाद आपको अपने हाथों को अच्छे से वॉश कर लेना है।

Step no.2_____

इसके बाद आपको करना है अपने हाथों पर मसाज मसाज करने के लिए आपको चाहिए दो चम्मच कच्चा दूध आधा चम्मच चीनी एक चम्मच कॉफी पाउडर।

चीनी और कॉफी स्क्रब के रूप में काम आती है जो डेड स्किन को निकाल कर उसकी रंगत को निखारती है।

अब इन तीनों को अच्छे से मिक्स करके अपने हाथों पर 5 मिनट के लिए मसाज करना है इससे आपके हाथ की जो डेड स्किन होगी वह निकल जाएगी और अगर आपके हाथ धूप में या सन टेन की वजह से काले पड़ गए हो तो वह भी साफ हो जाएंगे। इसके बाद अपने हाथों को अच्छे से पानी से धो लें।

Step no.3____

इसमें आपके आपको अपने हाथों पर मसाज करना है इसके लिए आपको चाहिए एक टमाटर इसे आप दो टुकड़ों में काट लें और दोनों टुकड़ों पर एलोवेरा जेल लगा ले इसके बाद इस टमाटर को जिस पर आपने एलोवेरा जेल लगाया है उसे लेकर अपने हाथों पर मसाज करना मसाज करने से हाथ मुलायम हो जाएंगे और टमाटर जो है वह नेचुरल ब्लीच का काम करता है जिस वजह से हाथों का रंग गोरा हो जाएगा।

Step no.4_____

अब बारी आती है लास्ट स्टेप की इसके लिए आपको चाहिए बेकिंग सोडा बेकिंग सोडा मैल काटने में काम आता है हमारे हाथों पर इतना सब प्रोसीजर करने के बाद उस पर जो अगर मेल कहीं जमी होगी तो वह आसानी से हट गई होगी जिसे हम बेकिंग सोडा की मदद से हटाएंगे।

अब आपको टमाटर को दो टुकड़ों में काट लेना है उस पर बेकिंग सोडा लगा ले फिर उसके बाद उस टमाटर को अपने हाथों पर अच्छे से 2 से 3 मिनट मसाज करना है इससे हमारे हाथों पर जो भी मैल जमी होगी या अगर उसकी रंग काला होगा तो वह बेकिंग सोडा की मदद से वह फेयर हो जाएगा और हाथों का रंग गोरा हो जाएगा।

Step no.5____

अब आपको अपने हाथों पर कोई भी मॉइश्चराइजर लगा लेना है उसके बाद आप अपने मनपसंद नेलपेंट लगा लीजिए आप देखिए कि आपके हाथ पहले से 80% इतने सुंदर लगेगें कि आपक अपने हाथों को बार-बार देखने का मन करेगा।

इन स्टेप को अपनाकर आप घर बैठे बस 20 मिनट में अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।

इसे आपको हफ्ते में एक बार जरूर करना है धीरे धीरे आपके हाथ इतने सुंदर हो जाएंगे कि आपको पार्लर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी आप घर बैठे बस 20 मिनट में अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ