हेलो दोस्तो,
आज के समय में हर किसी को सुंदर और आकर्षक चेहरा चाहिए होता है। मगर चेहरे पर मुंहासे दाग धब्बे इन सबको फीका कर देते हैं इन सब के वजह से हम हमारे चेहरे पर कुछ भी नया ट्राई नहीं करते है और ना ही कोई भी मेकअप करते हैं जिस वजह से हम अपने आप को सबके सामने बहुत ही कम समझने लगते हैं जिस वजह से हमारा कॉन्फिडेंस लेवल एकदम लो रहता है हम अपने आप में ही कमी निकालते रहते हैं।
त्वचा में चमक लाने के लिए सबसे अच्छा और हेल्थी है पानी पीना क्योंकि पानी पीने से हमारे शरीर के अंदर जितने भी टॉक्सिन होते हैं वो आसानी से निकल जाते हैं। ज्यादा मात्रा में पानी पीने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और इससे स्किन अंदर से ग्लोइंग और हेल्दी बनती है।
हर रोज स्किन को क्लीन करे इसके लिए CTM यानी cleanser,toner, moisturiser करना बहुत जरूरी है इससे चेहरे पर गंदगी नहीं जमा होती और चेहरा रोज क्लीन होता है तो इससे स्किन पे मुंहासे ब्लैक हेड्स व्हाइट हेड्स जैसी समस्या नहीं होगी।
अगर आपके पास ये तीनों चीज नहीं है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है मै आपको आपके किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले समान से ही बताऊंगी।
क्लींजर के लिए बेसन बहुत ही अच्छा काम करता है ये स्किन को सॉफ्ट और फेयर करने के काम आता है।
टोनर के लिए सबसे बेस्ट है राइस वाटर। आपको एक कटोरी में थोड़ा सा पानी लेना है उसमें एक मुट्ठी चावल लेके भिगो दें अब इसे 1घंटा तक भिगोए रहने दे। अब चावल को छान लें और इसका पानी कोई भी बॉटल में स्टोर कर लें। ये एंटी एजिंग टोनर है इससे चेहरे पर झुरियां या दाग धब्बे होते हैं तो वो हट जाते हैं और स्किन व्हाइट ब्राइट और एकदम शाइनी लुक देता है।
देखिए कोई भी चीज तुरंत अपना असर नहीं दिखाती है उसको कम से कम 15दिन प्रयोग करने के बाद आपको इसका असर दिखेगा तब आपको खुद नजर आएगा कि ये तो कमाल हो गया बिना पार्लर बिना किसी products के इतना अच्छा रिजल्ट।
मॉइश्चराइजर के लिए एलो वेरा जेल से बेस्ट तो कोई भी चीज नहीं है एलो वेरा जेल स्किन को इतना अच्छा बना देता है कि लोग पूछते हैं कि यार कहा से फेशियल करवाया या कोन सा प्रोडक्ट इस्तमल कर रही हो।
इन सब चीजों को हर रोज करना है तभी आपको इसका असर दिखेगा नहीं तो नहीं। अगर आपके पास टाइम नहीं है तो आप रात को सोने से पहले ये कर लें सुबह उठकर आप खुद अपने स्किन को एकदम सॉफ्ट और फ्रेश फील करोगे।


0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।