Skin care tips:: दही से फेशियल

Skin care tips
Beauty tips

हैलो दोस्तो,
आज मैं पोस्ट में आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप एक घरेलू नुस्खे से अपनी स्किन को व्हाइटन ब्राइटन और लाइटन्ने बनासकते हैं।
आजकल सभी को अपनी स्किन एकदम निखरी हुई क्लीन और ग्लोइंग पसंद है।
पर इतनी ज्यादा धूल मिट्टी पलूशन के कारण हमारा चेहरा एकदम डल हो जाता है उस पर दाग धब्बे झाइयां मुंहासे ब्लैक एंड वाइट जैसी समस्या हो जाती है ।कई कई लोगों के चेहरे पर तो तो सन टेन की वजह से उनका रंग एकदम काला पड़ जाता है जिस वजह से वह इतनी परेशान रहते हैं तो उससे कि ऐसा क्या करें कि हमारी स्किन एकदम पहले जैसी ग्लोइंग मिल जाए।
तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज मैं आपको बताने वाली हूं कैसे आप घर बैठे बस मिनटों में ही अपनी स्किन को एकदम ग्लोइंग और एकदम बेदाग बना सकते हैं उसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस आपको चाहिए दही।
जी हां दही हमारे स्किन के लिए बहुत ही बेस्ट होती है क्योंकि दही  एंटीबैक्टीरियल होता है जो हमारे चेहरे पर से जितने भी बैक्टीरिया होते हैं उन सब को दूर करती है हमारे चेहरे पर व्हाइटनेस लाती है जिससे हमारा चेहरा एकदम ग्लोइंग बन जाता है और उस पर जितने भी दाग धब्बे रहते हैं या पिगमेंटेशन की समस्या रहती वह भी हट जाती है।
 रोज दही से फेस वॉश करने से चेहरे पर जो भी ब्लैक हेड्स व्हाइट हेड्स होते हैं और कई लोगों के फेस पर जो मुंहास के निशान पड़ जाते हैं वह भी धीरे-धीरे आसानी से निकल जाते हैं रोज दही के इस्तेमाल से।
आपने अक्सर सुना होगा कि लोग कहते हैं कि दही खाने से हमारे शरीर में इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है तो उसी तरह दही हमारे फेस के लिए भी उतनी ही काम गर होती है आपके पास अगर बिल्कुल भी टाइम नहीं है तो बस आप सुबह उठे जैसे आप ब्रश करती हैं उसके बाद आप फेस वॉश करती हैं तो बस आपको थोड़ा सा दही लेना एक चम्मच उसको अपने हाथों पर लेकर थोड़ा सा ऐसे 5 मिनट बात कर लीजिए उसके बाद अपना चेहरा सादे पानी से धो लीजिए। रोज करने से आपकी स्किन एक एकदम वाइट हो जाएगी और आपके चेहरे पर जो भी पिगमेंटेशन होगी या फिर सन टेन की वजह से अगर आपकी स्किन काली पड़ गई है तो वह भी एकदम फेयर  हो जाएगी।
मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप दही के इस्तेमाल से अपने स्किन को एकदम बेदाग और निरहुआ बना सकती हो।
इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में थोड़ा सा दही लेना है दही ज्यादा खट्टा नहीं होना चाहिए।
अब आपको एक संतरा लेना उसको छीलकर मिक्सी में अच्छे से ग्राइंड कर लीजिए बिना पानी की तो ग्राइंड होगा नहीं तो उसके लिए आप क्या करिएगा थोड़ा सा कच्चा दूध लेकर और छिलके को अच्छे से ग्राइंडर में पीस लीजिए। उसके बाद इस पेस्ट को दही में मिक्स कर लीजिए। संतरे में विटामिन सी होता है जो हमारी स्किन के लिए सबसे बेस्ट होता है लोग कहते है ना विटामिन सी स्किन के लिए सबसे बेस्ट होती है जो चेहरे पर से दाग धब्बे हटा देता और चेहरे पर एक शाइन ले आती है।
अब आपको दोनों को अच्छे से दही और संतरे के जो भी छिलके का पेस्ट था उसको अच्छे से मिक्स कर ले उसको  ज्यादा गिला मत बनाइए गा अब उसे अपने हाथों पर लेकर थोड़ी देर तक मसाज करिए सरकुलेशन मोशन में मसाज करने से हमारे चेहरे पर जो रक्त का प्रवाह होता उससे स्कीन जो डैमेज हो जाती है वह ऊपर उठ जाती जिस वजह से उसकी नेचुरल शाइन बाहर आ जाती है।
  जब भी आप पार्लर में जाती होंगी तो आपने मसाज तो करवाया होगा । आपने देखा कितने अच्छे से हल्के हल्के हाथों से स्किन पर पूरा दबा दबा कर करते हैं जिस वजह से हमारी स्किन फेशियल के दो-तीन घंटे में इतनी ज्यादा ग्लोइंग हो जाती है क्योंकि वह हमारे चेहरे पर इतनी ज्यादा अच्छे से सेट हो जाती है जिससे  हमारा चेहरा एकदम निखर जाता है।
मसाज करने के बाद आपको दही और संतरे के छिलके का जो पेस्ट था उसको अपने फेस पर लगा के फेस पैक की तरह उसको 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। सूख जाने के बाद उसको सादे पानी से या फिर आप चाहे तो गुनगुने पानी से भी मुंह धूल के अच्छे से वॉश कर ले इसके बाद अपने चेहरे पर कोई भी मॉइश्चराइजर या फिर गुलाबजल लगाकर छोड़ दें।
ऐसा डेली  कर सकती है। या आप चाहे तो हफ्ते में तीन चार बार कर सकती इससे आपकी चेहरे पर जो भी झाइयां होंगी या फिर पिगमेंटेशन की वजह से अगर आपकी स्किन काली पड़ गई है तो वह एकदम दूर हो जाएगी क्योंकि दही और संतरा हमारे स्किन के लिए इतना बेस्ट है कि अगर आप इसका इस्तेमाल अगर रोज करेंगे तो आपके चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो आएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ