![]() |
| टमाटर से पाए gorapan |
हेलो दोस्तो,
आज मैं आपको बताने वाली हूं कि आप कैसे घर में इस्तेमाल किए जाने वाले टमाटर से कैसे पाएं गोरापन
आज के समय में गोरा होना किसे पसंद नहीं है लोग सोचते हैं कि ऐसा क्या करें जिससे मेरी स्किन इतनी गोरी हो जाए कि लोग देखते ही रह जाए।
मैं हर पोस्ट में आपको बताती हूं कि कोई भी चीज तुरंत अपना असर नहीं दिखाती उसके लिए आपको कम से कम एक हफ्ते प्रयोग करने के बाद ही उसका रिजल्ट आपको देखने को मिलता है।
सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसमें आपको कोई भी बाहरी प्रॉडक्ट का प्रयोग नहीं करना है जिससे आपकी स्किन पर कोई भी साइड इफेक्ट हो आपको अपने घर में इस्तेमाल किए जाने वाले घरेलू नुस्खे अपना के आप अपनी स्किन को गोरा बना सकती है। इसके लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे।
Step no.1____
कोई भी चीज अपने फेस पे लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन को साफ करना होगा जिसके लिए आपको चाहिए क्लींजर। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक टमाटर लेना है और उसका रस निकाल लेना है ये मिक्सी में आसानी से निकल जाते हैं। अब एक कटोरी में थोड़ा सा टमाटर का रस लेना है और उसमें एक चम्मच कच्चा दूध मिलाना है। अब इसे अच्छे से मिक्स करके अपने स्किन पर लगाना है कॉटन या फिर अपने हाथों की मदद से। इसे अपने स्किन पे 5मिनिट तक लगा रहने दें फिर उसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन पर जो पोर्स होंगे वो ओपन हो जाएंगे जिससे आप अपने स्किन पर जो भी चीज अप्लाई करेंगे उसका असर जल्दी दिखेगा।
Step no.2_____
क्लींजर के बाद आता है स्क्रबिंग इसको बनाने के लिए आपको लेना है आधा टमाटर। एक कटोरी में आधा चम्मच हल्की दरदरी पीसी हुई चीनी आधा चम्मच चावल का आटा। अब उस आधे कटे टमाटर पे उसे लगा के अपने चेहरे पर स्क्रब करना है। इससे आपकी स्किन पर जो डेड स्किन होती है वो निकल जाती है। इसके साथ साथ स्किन ग्लोइंग बनती है। इस टमाटर को अपने चेहरे पर तब तक स्क्रब करना है जब तक टमाटर पूरी तरह से खत्म न हो जाए। उसके बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।
Step no.3_____
अब बारी आती है मसाज की। आपको मसाज हल्के हल्के हाथों से करना है इससे चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे चेहरे पर अपने आप एक अलग ही चमक आती है। मसाज क्रीम बनाने के लिए आपको एक चम्मच टमाटर का रस लेना है उसमें थोड़ा सा अलसी के बीज (फ्लैक्सीड) को पीस कर उसका पाउडर बना लेना है। अलसी के बीज में ब्यूटी एजेंट होते है जो स्कीन को हेल्थी और झुरियों को तुरंत हटाने में मदद करता है। अब आपको टमाटर के रस में अलसी के बीज का पाउडर मिला के लगभग 20मिनट तक छोड़ देना है। अलसी के बीज में एक एंटी एजिंग जेल निकलता है जो स्कीन के लिए रामबाण का काम करती है। इसे अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करना है फिर उसके बाद चेहरे को धो लें। इससे आपकी स्किन एक बार में ही इतनी सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जायेगी की आप कहेंगी कि यार ये तो वाकई में इतना अच्छा रिजल्ट दी है।
Step no.4____
अब बारी आती है लास्ट स्टेप यानी फेस पैक की। इस पैक को बनाने के लिए आपको लेना है एक चम्मच टमाटर का रस उसमें मिलाना है नीम पाउडर और चंदन पाउडर। ये दोनो ही चीज हमारे स्किन पर से मुंहासे ब्लैक हेड्स व्हाइट हेड्स हटाने के काम आते हैं। ये दोनो आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
जैसा कि इस टाइम गर्मी और बारिश का मौसम है जिससे हमारी स्किन से अतिरिक्त तेल निकलता है जो पोर्स को बंद कर देते है इससे चेहरे पर मुंहासे या फुंसी निकलने लगती है । इसलिए इस फेस पैक से आपकी सारी समस्या दूर हो जाती है और स्किन अंदर से क्लीन हो जाती है।
तो इस रेमेडी को आप अपना कर अपनी स्किन को गोरा बना सकते हैं वो भी बस आप के किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले टमाटर से।

0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।