Skin care tips:: एक बार में पाए गोरापन

Skin care tips
चारकोल से पाएं निखार

 हैलो दोस्तो,

आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे आप चारकोल से अपने फेस पर निखार ला सकते हैं उसको एकदम गोरा और सुंदर और आकर्षक बना सकते है।

इतना तो सभी को पता है  कि चारकोल हमारे फेस के लिए कितना कारगर होता है क्योंकि चारकोल जो होता है वह हमारे स्किन पर जाकर उसकी  जो भी डेड स्किन या फिर अगर कोई भी कालापन हो उसे तुरंत खींच बाहर कर देता है। आपने भी देखा होगा कि चारकोल फेस मास्क जो आता है आप उसे अप्लाई करते हो उसका रिजल्ट आपको बस एक बार में दिखने लगता है तो सोचिए अगर आप चारकोल अपने घर पर ही खुद बना लेंगे और उसका आप रेगुलर इस्तेमाल करेंगे तो वह आपके फेस पर कितना ज्यादा असर करेगा।

चारकोल हमारे चेहरे पर से झाइयों को खत्म करता है हमारे चेहरे पर जो भी गंदगी जम जाती है कि आपने देखा कि कहीं कहीं फेस काला लगता है कहीं साफ लगता है तो वह अगर आप चारकोल का इस्तेमाल करेंगे तो आपका फेस पूरा एक ही रंग में आ जाएगा आपकी फेस  कहीं पर भी काला पर नहीं रहेगा जो भी आपके चेहरे पर झाइयां पिगमेंटेशन या फिर कील मुंहासे होंगे वह सब चारकोल से निकल जाते हैं।

चारकोल का इस्तेमाल करने से आप अपने स्किन  को एकदम फेयर बना सकती हैं ।और यह कोई झूठ नहीं है  आप खुद भी देखेंगे कि कोई मार्केट वाला भी चारकोल फेस मास्क अप्लाई करती है तो वह आपके  फेस पर  रिजल्ट एक ही बार में दे देता है ।तो सोचिए कि जो चारकोल अगर मैं अपने घर पर नेचुरल सामान से बनाऊंगी तो अगर मैं उसे अपने फेस पर अप्लाई करूंगी तो कितना ज्यादा असर करेगा और सबसे बेस्ट पार्ट यह है कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं रहेंगे।

तो आइए जानते हैं कि घर पर हम चारकोल फेस मास्क कैसे बनाएं।

इसके लिए आपको चाहिए दो चम्मच हल्दी पाउडर आपको एक पैन लेना है उसमें  हल्दी पाउडर को मिलाकर  हल्दी को भूनना है हल्दी को चलाते रहना है अगर आप उसको नहीं चलाएंगे तो वह पकड़ लेगी या फिर जल जाएगी इसलिए आपको लगातार हल्दी को चलाते रहना चलाने से क्या होगा कि आपकी जो हल्दी है वही तो अच्छे से भून जाएगी तो उसमें से धुआं  निकलने लगेगा  इसे  चलाते रहना इसमें कुछ नहीं करना है उसको अच्छे से  चलाते रहना तब तक चलाना है जब तक की हल्दी का रंग काला ना हो जाए ध्यान रखें कि आप इसे धीमे आंच पर ही चलाइए गा। उसके बाद हल्दी को जब यह हल्दी एकदम अच्छे से भून जाएगी तब इसका रंग एकदम काला पड़ जाएगा।

अब इसके बाद इसे ठंडा होने के बाद एक कटोरी में निकाल ले यह हो गया आपका नेचुरल चारकोल पाउडर इससे आप अपने स्किन  पर अप्लाई करेंगे तो सोचिए कितना असरदार होगा  क्योंकि यह हल्दी का बना हुआ हल्दी हमारी स्किन के लिए कितनी बेस्ट है क्योंकि ये एंटीबैक्टीरियल होती है। जिस वजह से हमारे चेहरे पर मुंहासे या फिर दाग धब्बे वह आसानी से निकल जाएंगे। और डेड स्किन जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा।

अब आपको एक कटोरी में चारकोल पाउडर जो आपने बनाया उसको ले ले उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें क्योंकि नींबू में होता है विटामिन सी जो कि स्किन के लिए एकदम बेस्ट होता है अब आपको उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाना है और उसने मिलाना है आधा चम्मच चीनी क्योंकि चीनी जो होती है वह स्क्रब के रूप में काम आती है चीनी हमारे स्किन पर ओपन पोर्स जो होते हैं उसको खोल कर उस को एकदम क्लीन करने में काम आती है लेकिन हां आप यह ध्यान रखें कि अगर आप चीनी मिलाकर चारकोल फेस मास्क तैयार कर रहे हैं तो उसे सिर्फ हफ्ते में दो बार अप्लाई कीजिएगा और अगर आप बिना चीनी के इस्तेमाल करें तो उसे आप डेली भी  रेगुलर अप्लाई कर सकते हैं।

मैं आपको सुझाव दे रही हूं कि अगर आप चीनी मिल आइएगा तो उससे हफ्ते में सिर्फ दो बार अप्लाई कीजिएगा अगर आप बिना चीनी के कर रही है तो फिर उसे आप रेगुलर भी कर सकती इसमें आपको ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा बस मुश्किल से 5 मिनट लगेगा आपको इन सब को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना ले पेस्ट ज्यादा गिला नहीं होना चाहिए और ना ज्यादा सूखा । इसे लेकर इसे अपने हाथों पर लेकर आपको मसाज करना कम से कम 3 से 4 मिनट तक उसके मसाज करने के बाद आपको अपने फेस वॉश कर लेना अच्छे से उसके बाद यह जो चारकोल फेस मास्क आपने तैयार किया उसे अपने फेस पर लगा लीजिएगा जैसे आप जैसे फेस पैक लगाते हैं ठीक वैसे ही अपने फेस पर लगा लीजिएग। इसको 20 मिनट तक अपने फेस पर लगे रहने दे सूख जाने के बाद आपको डायरेक्ट मुंह को नहीं धोना है  आप चाहे तो फेस वाइप्स या फिर गीला रुमाल लेकर आपको अपने फेस को अच्छे से पोछना है जब यह पूरी तरह से एकदम साफ हो जाए उसके बाद आप सादे पानी से मुंह धो लीजिए।

ऐसा करने से आपकी स्किन 1 दिन में इतनी ज्यादा ग्लोइंग हो जाएगी आप खुद भी सोचेंगे कि वह यार यह तो कितना असरदार है । इसको आप बस एक बार ट्राई करें रिजल्ट आपके सामने खुद आएगा आप सोचेंगे कि यह तो वाकई में इतना कारगर है और उसमें लगाने में भी आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा बस आपका मुश्किल से आधा घंटा अपने फेस को दीजिए और अपना चमकता हुआ चेहरा पाइए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ