Skin care tips:: एक दिन में पाए glass स्किन

 हेलो दोस्तो,

Beauty tips

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे है या चेहरा काला पड़ गया है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज मैं आपको बताने वाली हूं एक ऐसी ट्रिक जिससे आप अपने चेहरे को गोरा बना सकते हैं। इसको अपना के आप अपने स्किन को ग्लास के जैसा क्लीन और गोरा बना सकती है।

Step 1_____

फर्स्ट स्टेप में आपको अपने चेहरे को स्टीम (भाप) देना है । अगर आप स्टीम नहीं लेना चाहते हैं तो तो एक सूती कपड़ा को गुनगुने पानी में भिगो कर उसे थोड सा निचोड़ कर अपने चेहरे पर रख लें इससे आपके चेहरे पर जो पोर्स (रोमछिद्र) होते है वो खुल जाते हैं। तो आप जो भी ट्रीटमेंट करेंग उसका रिजल्ट आपको इंस्टेंट मिलेगा।

Step 2_____

सबसे पहले आपको स्क्रब करना है। स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी लेना है अब उसमें एक चम्मच काफी पाउडर  लेना है अब एक चम्मच चीनी (दरदरा पीसा हुआ) लेना है अब उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे गर्दन पर स्क्रब जैसे करते है वैसे ही करना है। ये स्क्रब स्किन को क्लीन और स्पॉटलस बनाता है। इसमें नींबू और शहद का मिश्रण चेहरे को गोरा बनाने में मदद करता है।

Step 3____

स्क्रब करने के बाद बारी आती है मसाज की मसाज से चेहरे पर एक्सरसाइज हो जाती है जिस वजह से चेहरे पर नैचुरल निखार खिल कर आता है।  मसाज करने के लिए आपको लेना है एक कटोरी उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर एक चम्मच एलो वेरा जेल एक विटामिन ई कैप्सूल के अंदर का जेल (विटामिन ई चेहरे पर से स्पॉट हटाकर उसको फेयर करने के लिए काम आता है) अब इसे अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाकर 15मिनट तक मसाज करें।   मसाज सर्कुलर मोशन में करें  इससे चेहरे की मांसपेशियां एक्टिव हो जाती है जो आपके स्किन को क्लीन और ग्लो करने में मदद करती है।

Step 4_____

फेसपैक बनाने के लिए आपको थोड़ा सा काफी पाउडर लेना है उसमें थोड़ा सा ऑरेंज पाउडर ( घर पर बना हुआ या मार्केट वाला) मिला लें अब इसमें चावल का आटा मिला कर गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें अब इसे अपने चेहरे गर्दन पर अच्छे से लगा ले। सूख जाने के बाद अच्छे से चेहरा धो लें। आपकी स्किन इतनी ग्लोइंग हो जायेगी की आप खुद ही हैरान हो जाएंगी।

खास बात तो ये है कि इसका असर पहली बार से ही देखने को मिलेगा। 

काफी हमारे चेहरे पर इतनी असरदार होती है कि ये चेहरे को गोरा बनाने और ग्लास जैसी स्किन टोन ले आती है।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ