![]() |
| Skin care tips |
हेलो दोस्तों,
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि कैसे हैं आप इस फेस वॉश से गोरा और निखरा हुआ चेहरा पा सकते हैं।
जैसा कि आप सभी को पता है इस टाइम जो मौसम चल रहा है गर्मी भी है बारिश भी है और चिपचिपा वाला मौसम है जिस वजह से हमारे चेहरे पर एक तेल टाइप का निकलता है जो हम लोग अगर साफ ना करें तो यह ओपन पोर्स को बंद कर देता है जिस वजह से वहां पर मुंहासे या फिर ब्लैकेहेड हो जाते हैं।
इससे छुटकारा पाने के लिए आज मैं आपको ऐसा फेसवॉश जिससे आप इस मौसम में भी निखरा हुआ चेहरा पा सकती है।
आजकल लोग सोचते है कि मेरा चेहरा ग्लो करने लगे एकदम सॉफ्ट और खूबसूरत लगे। इसके लिए हर चीज अपने चेहरे पर अप्लाई कर लेते हैं जो उनके स्किन को अगर सूट किया तो वो एकदम अच्छा असर दिखेगा पर अगर नहीं सूट किया तो स्किन डैमेज हो जाती है। जिस वजह से चेहरे पर मुंहासे, ब्लैक हेड्स व्हाइट हेड्स हो जाते है।
तो आज जो मै आपको बताने वाली हूं एक ऐसा फेस वॉश जो आप अपने घर पर ही बना सकती है। इसकी खास बात ये है कि ये स्किन पर कोई भी दिक्कत नहीं करेगा
और आपकी स्किन पर इतना ग्लो करेगा कि आप खुद ही इसे हमेशा यूज करेंगी।
होम मेड फेसवॉश____
इसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी लेना है उसमें एक चम्मच बेसन मिला ले बेसन स्किन के लिए क्लींजर का काम करता है अगर आप रोज खाली बेसन से मुंह धो ले देखी आपका चेहरा इतना ग्लोइंग हो जाएगा कि आप खुद ही कहेंगे कि फेस वाश अच्छा तो बेसन ही है। उसमें आप जो भी फेस वाश यूज करती हैं उसको एक चम्मच मिला लीजिए। आप उसमें एक चम्मच चीनी पिसी हुई या फिर छोटे दाने वाली भी आप ले सकते हैं उसको मिला लीजिए। अब उसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लीजिए। उसमें आधा नीबू का रस निचोड़ दीजिए उसी में और उसमें गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स करके जैसे फेस वॉश होता है ज्यादा पतला भी नहीं ज्यादा गाढ़ा भी नहीं अच्छे से मिक्स कर लें।
यह उन लोगों के लिए बहुत ही बेस्ट है जिनके पास अपने फेस को बिल्कुल टाइम नहीं दे पाती पर तब भी वह चाहती कि हमारे फेस पर जो है नेचुरल ग्लोइंग बनी रहे अगर आप इसे रोज करें रोज फेस वॉश के जैसे इस्तेमाल करेंगी आपकी स्किन एकदम ग्लोइंग हो जाएगी।
और हां जो चीनी है वह स्क्रब के लिए काम आती है तो उसे आपको डेली डेली नहीं मिला ना है।उसे सिर्फ हफ्ते में दो बार क्योंकि चीनी जो है हमारे पोर्स जो होते हैं चेहरे पर उसको खोल देती है अगर आप डेरी डेली चीनी का इस्तेमाल करेंगे तो जो चेहरे पर जो रोम छिद्र है वह एकदम बड़े हो जाएंगे जो स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं
इसलिए आप जब भी यह चीज करें तो डेली चीनी मत मिलाएगा। लेकिन अगर आप को स्क्रब करना है तो हफ्ते में सिर्फ एक बार ही ये वाला( चीनी) का मिक्स कीजिएगा नहीं तो बाकी आप पूरा चीज मिलाकर आप डेली यूज़ कर सकती जैसे आप नॉर्मल फेस वॉश करती है।
इस फेसवॉश को बस आप एक हफ्ते ट्राई करके देखे आपकी स्किन इतनी सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जायेगी की आप खुद ही इसका असर दिखने लगेगा।

0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।