Skin care tips:: इस सीरम से पाए young स्किन

Skin care tips

 हेलो दोस्तो,

अगर आपके चेहरे पर झुरियां है या स्किन डार्क हो गई है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

आज मैं आपको बताने वाली हूं एक ऐसे सीरम के बारे में जिसके इस्तेमाल से आप अपनी एज से 10साल कम नजर आएंगी। ये सीरम आपके स्किन को टाइट रखने में मदद करता है। इसके साथ साथ ये आपके स्किन को व्हाइट और ब्राइट बनाता है।

 इस सीरम को आपको एक हफ्ते तक लगाना है फिर इसका असर देखिए कि मेरी स्किन इतनी सॉफ्ट हो गई है।

इस सीरम को मैं खुद यूज करती हूं ये मॉइश्चराइजर का काम करता है और मै इसे रात में यूज करती हूं जिससे मेरी स्किन इतनी ग्लोइंग और सॉफ्ट हो गई है।

इस सीरम को बनाने के लिए आपको अलसी के बीज(flax) ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा । एक पैन लेना है उसमें थोड़ा सा अलसी के बीज डाल दीजिए और उसमें दो कप पानी डालकर धीमे आंच पर पकाएं। इसे ज्यादा न पकाएं क्योंकि जैसे जैसे ये पकता जाएगा ये गाढ़ा होता जाएगा। अब इसे थोड ठंडा होने के बाद सूती कपड़े से छान लें। (ये तुरंत ही गाढ़ा हो जाता है इसलिए थोड सावधानी से बचा के छानिएगा ज्यादा ठंडा भी न हो न ज्यादा गर्म)  जब आप इसे छानेगी तो ये एक जेल के रूप में निकलेगा । अलसी के बीज एंटी एजिंग मे काम आता है ये चेहरे पर एक अलग ही लुक लाता है। अब इस जेल में एक चम्मच एलो वेरा जेल मिला लें । एलो वेरा जेल सभी स्किन पर सूट करता है। एक चम्मच बादाम का तेल (अगर गर्मी में बनाए तो कोकोनट ऑयल अगर ठंडी में तो बादाम तेल) अब इसे अच्छे से मिक्स कर के एक कांच के डब्बे में स्टोर कर लें। ये सीरम  आप चाहे तो डे नाइट दोनो में इस्तेमाल कर सकती है।

इस सीरम को फ्रिज में स्टोर करे रूम में नही रखे।

रोज सुबह और रात को इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्का हल्का सा मसाज करना है और फिर सो जाना है आपको 1हफ्ते में इसका असर दिखने लगेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ