हैलो दोस्तो,
आज मैं आपको बताने वाली हूं काफी से कैसे पाएं निखार ।
आज के समय में सभी लोग निखरा और बेदाग चेहरा पाना चाहते हैं पर वो सोचते हैं कि इतना पैसा और टाइम कैसे दे पाएंगे इसलिए लोग क्या करते है कि जब भी कोई पार्टी या शादी वागरह होती है तो ही लोग पार्लर या फिर कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं।
पर स्किन को अच्छा बनाने के बारे में जरूर सोचते हैं कि ऐसा क्या करें जिससे न तो पैसा खर्च हो और न ही स्किन को कोई नुकसान।
हमारे चेहरे पर धूल मिट्टी सूरज की किरणों का असर साफ देखने को मिलता है पर हम उसे नजरंदाज कर देते हैं। इससे हमारे चेहरे पर झाइयां, स्किन टैनिंग, मुंहासे, ब्लैक हेड्स व्हाइट हेड्स, सावलापन देखने को मिलता है।
तो इसलिए इन सब से छुटकारा पाने का solution बताने जा रही।
Cofee______
आप सभी लोग काफी के बारे में तो जानते है ये कितनी फायदेमंद होती है। ये हमारे स्किन को क्लीन फेयर बनाने में मदद करती है। कॉफी स्कीन पर से डेड स्किन को हटाने का काम करती है। ये काफी का इस्तेमाल कैसे करना है आइए जानते है_
सबसे पहले आप को कॉफी लेनी है वो कोई भी कंपनी की होती है उसमे एक चम्मच शहद एक चम्मच नींबू का रस एक चम्मच चावल का आटा या बेसन , एक चम्मच चीनी का पावडर थोड़ा एलो वेरा जेल में गुलाब जल या पानी मिलाकर मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्का हल्का मसाज करें लगभग 15मिनट तक।
इस स्क्रब को करने से चेहरे पर जो डेड स्किन होती है वो हट जाती है और इससे स्किन पर से ब्लैक हेड्स व्हाइट हेड्स जैसी समस्या दूर हो जाती है। इससे चेहरे पर शाइन बढ़ती है।
स्क्रब करने के बाद जो मिश्रण बनाया था उसमें थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा सा संतरे का पावडर मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें अब इसे अपने चेहरे पर लगा ले फिर सूखने के बाद अच्छे से साफ कर लें।
कॉफी से चेहरे पर ग्लो बढ़ता है इससे चेहरे पर जो डेड स्किन होती है वो निकल जाती है और चेहरा एकदम सॉफ्ट और फेयर हो जाता है।

0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।