चेहरे पर से झाइयां कैसे हटाएं

Beauty tips

 हेलो दोस्तो,

आजकल हमारे चेहरे पर झाइयां, पिगमेंटेशन, डार्क स्किन जैसी समस्या हो जाती है। जिससे लोगो को बहुत ही बेकार लगने लगती है अपनी स्किन । बार बार अपने फेस को शीशे में देखते है की ऐसा क्या करे जिससे हमारी स्किन अच्छी हो जाए।

हम सभी अपने स्किन को क्लीन और अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं जिसके लिए रोज तरह तरह के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते हैं। किसी ने ये क्रीम बता दिया तो वो लगा लिया किसी ने दूसरा कुछ बता दिया तो वो ट्राई कर लिया जिस वजह से हमारी स्किन और खराब हो जाती है।

हमारी स्किन इतनी सेंसटिव होती है कि आप जो भी कुछ ट्राई करते हैं वो उस वक्त तो बहुत अच्छी लगती है पर जैसे जैसे समय बीतता जाता है उसका असर दिखने लगता है।

अगर आपके सच में अपनी स्किन को अच्छा और हेल्थी बनाना है तो उसके लिए आपको आज जो मै बताने वाली हूं बस आप उसे  एक हफ्ते ट्राई करके देखे रिजल्ट देखकर आपको खुद ही पता चल जाएगा कि ये काम का है ऐसे ही फालतू में लिख दिया गया है।

अगर आपको अपने चेहरे पर से झाइयां दूर करना है तो इस नुस्खे को एक बार ट्राई जरूर करें।  इससे आपकी स्किन पर से झाइयां , डेड स्किन, डार्क स्किन जैसी समस्या से छुटकारा पा सकती है।

चेहरे पर से झाइयां हटाने के लिए___

इसके लिए आपको 5या 6 भिंडी (lady finger) लेनी है। भिंडी में vitamin a,c और e मिला होता है जो हमारे स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है।

 आपकों आधा कप पानी लेना है उसमें भिंडी धो के डाल दे अब इसे धीमी आंच पे लगभग 15मिनट तक पकाएं। भिंडी को चलाते रहना है इसका पानी सूखने नहीं देना है । भिंडी को  थोड़ा सा मैश कर लें। अब इसे ठंडा होने दें फिर आपको भिंडी को उसके पानी सहित निकाल लेना है और इसे मिक्सी में या चॉपनर में पीस लें। अब इसे एक कटोरी में निकाल लें उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। शहद में स्किन पर ग्लो बढ़ान के काम आता है। 

अब इस मिश्रण में एक चम्मच बेसन को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। 

इसे आप 2दिनो तक ही स्टोर कर सकती है। इस मिश्रण को बस अपने चेहरे गर्दन पर लगाना है। ये थोड चिपचिपा होता है इसलिए इसे नहाने के पहले ही लगाएं । इसको अपने चेहरे गर्दन पर लगाकर सूखने दें। सूख जाने के बाद अच्छे से साफ कर लें चेहरे को।

आपकों अपनी स्किन इतनी सॉफ्ट लगेगी और इतना ग्लो आ जायेगा बस इसके एक ही इस्तेमाल से। इससे आपकी स्किन पर जो दिक्कत है वो मानो जैसे गायब हो जायेगी।

Note इसको आप कम से कम एक हफ्ते लगातार करके देखे तब आपको इसका असर दिखेगा। ये जेल चेहरे पर मॉइश्चराइजर का काम करता है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ