![]() |
| दही से पाएं निखार, गोरापन |
हैलो दोस्तो,
आज मैं आपको बताने वाली हूं कैसे आप घर बैठे अपनी स्किन को गोरा बना सकती हैं।
अगर आप की स्कीन काली पड़ गई हूं उसमें टैनिंग हो गई हो या समय से पहले झुर्रियां पड़ गई है तो आप अपने चेहरे को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान रहते होंगे क्योंकि आज के समय में लोग अपने चेहरे का बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं जिस वजह से मार्केट में हमेशा नए नए तरह के प्रोडक्ट आते रहते हैं जो बहुत लोगो पर सूट करता है और बहुत लोग को नहीं सूट करता है जिससे उनकी स्किन और ही खराब हो जाती है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको बताने वाली हूं कैसे आप घर बैठे बैठे आसानी से अपने चेहरे को गोरा बना सकती हैं उस पर से झुर्रियां हटा सकती हैं और अगर आप की स्कीन बहुत ज्यादा ढीली पड़ गई हो या फिर अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा काली पड़ती जा रही है और उसमें कोई भी चमक नहीं रह गई है जिससे आपका चेहरा देखने में बहुत ही बेजान लगता है आप चाहे जितना भी मेकअप कर ले पर वह चमक नहीं आ पाती है आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप घर बैठे मात्र मिनटों में ही अपने स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।
आपको लेना है एक कटोरी उसमें आपको मिलाना है दो चम्मच दही ज्यादा पतला नहीं होनी चाहिए दही थड़ी सी थिक होनी चाहिए। दही हमारे फेस के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर होती है क्योंकि दही को एंटीबैक्टीरियल के रूप में देखा जाता है अगर आप रोज रेगुलर अपने फेस पर और बालों पर अगर दही का इस्तेमाल करती हैं तो आप स्किन एकदम ही शाइन और स्पॉटलेस बन जाती है इसके साथ ही आपके बाल एकदम काले चमकदार और शाइनी बन जाते हैं।
आपको लेना है एक कटोरी उसमें मिलाना है दो चम्मच दही और उसमें ऐड करना है एक चम्मच नींबू का रस नींबू में विटामिन सी होता है जो हमारे फेस पर हमारे स्किन पर नेचुरल ब्लीच का काम करती है इन दोनों को मिलाकर आपको मिक्स कर लेना है उसके बाद आपको अपने चेहरे को फेस वॉश से धो लेना है।
धोने के बाद आपको यह क्लींजिंग जो आपने तैयार किया है दही और नींबू के रस को इसे अपने फेस पर लगाकर कम से कम 3 से 4 मिनट तक मसाज करना है सरकुलेशन मोशन में इससे आपकी फेस पर जो भी कहीं काला पड़ गया होगा या फिर दाग धब्बे होंगे वह आसानी से हट जाएंगे।
इसे चाहे तो आप रोज रेगुलर आप इससे मसाज करके अपने फेस को क्लीन बना सकती हैं अगर आपके पास बिल्कुल भी टाइम नहीं है और आप ऑफिस या फिर कॉलेज वाली गर्ल है तो आपके लिए तो यह बहुत ही ज्यादा कारगर होगा क्योंकि रोज मेकअप करने से हमारा स्किन होती है वह डेड होती जाती है तो उसका ध्यान ना दिया जाए तो इसीलिए उसका नियमित देखभाल करना बहुत जरूरी है ताकि आप जो भी मेकअप करे हो निखर के सामने से आए।
क्लींजिंग करने के बाद अपने पानी से धो लीजिए आपकी इतनी ज्यादा और इतनी सॉफ्ट हो जाएगी कि आपको प्यार हो जाएगा।
आपको फेस मास्क फेस पैक लगाना है फेस पैक लगाने से हमारे स्किन पर जितनी भी पोर्स होते हैं वह लॉक हो जाते हैं क्योंकि क्लींजिंग करने के बाद जब आप अपने पैसे मसाज करती है उससे हमारे चेहरे के जो भी सेल्स होते हैं वह एक्टिव हो जाते हैं इसलिए फेस पैक लगाना बहुत जरूरी होता है नहीं तो उस पर धूल मिट्टी आसानी से बैठ जाती जिससे चेहरे का रंग काला पड़ने लगता है इसलिए फेस पैक लगाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए दो चम्मच दही उस में ऐड करना है आपको एक चम्मच हनी एक चम्मच मेथी पाउडर (मेथी पाउडर बहुत ही आसान है आपको लेना है थोड़ा सा मेथी के दाने उसे मिक्सर में बिना पानी डाले पीस लीजिए या तो आप मार्केट में भी ले सकती क्योंकि मार्केट में भी आपको आसानी से मिल जाएगा मेथी स्किन के लिए और बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है यह बात बरसों से सुनने की आ रही होंगी) अब इसमें आपको मिलाना है रोज पाउडर । रोज पाउडर स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाती है।(रोज पाउडर मार्केट में आसानी से मिल जाएगा पर मैं आपको सलाह दूंगी कि आप फ्रेश गुलाब लीजिए और उसे सील बट्टे पे पिस लिजिए। क्योंकि फ्रेश चीज जल्दी अपना असर दिखाती है। अब इसको अच्छे से मिक्स कर लें उसके बाद अपने फेस पर लगा लिजिए सूख जाने के बाद नॉर्मल पानी से धो लिजिए।
ऐसा करने से आप अपने चेहरे को गोरा बना सकती हैं।
जिन लोगों के पास इतना टाइम नहीं है कि वो अपने फेस को क्लीन कैसे रखें तो आप इसे एक बार जरूर ट्राई करिएगा इससे आपको अपनी स्किन पर फर्क दिखने लगेगा।
Note:: जैसा कि मै आपको अपने हर पोस्ट में बताती हूं कि कोई भी चीज तुरंत अपना असर नहीं दिखाती कुछ दिनो बाद आपको अपने फेस पर नज़र आने लगेगा।

0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी प्लीज कमेंट में लिखे।